मोहसिन खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो को कहा अलविदा, इमोशनल हुए एक्टर- देखें Photos और Video

ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने शो को छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मोहसिन खान ने छोड़ा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो
नई दिल्ली:

टीवी के सबसे मशहूर धारावाहिक में से एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. अब इस शो में अगली पीढ़ी की कहानी दिखाई जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने शो को छोड़ दिया है. उनके इस खबर से लाखों फैन्स मायूस हैं. शो पर आखिरी दिन की शूटिंग के दौरान मोहसिन खान भी काफी भावुक दिखे. उन्होंने शो के कलाकारों के साथ अपनी कई तस्वीरों को शेयर किया है.

----

Advertisement

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कार्तिक और नायरा की जोड़ी यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिंवागी जोशी की जोड़ी को खूब प्यार मिला. इन दिनों ने बहुत कम समय में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. वो दर्शकों का प्यार ही था कि मोहसिन और शिवांगी की जोड़ी टीवी सेलेब्स की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी में से एक बन गई.

Advertisement

0000000

Advertisement

मोहसिन खान (Mohsin Khan) ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो में साल 2016 में आए थे. अब 5 साल बाद वो शो छोड़ रहे हैं इसलिए वो काफी निराश और भावुक हैं. बीते दिनों मोहसिन खान ने सचिन त्यागी जो शो में कार्तिक के पिता के रोल में थे उनके साथ भी एक फोटो शेयर की थी. बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो साल 2009 में शुरू हुआ था. 12 साल के इस लंबे सफर में कई बड़े स्टार्स इस शो का हिस्सा बने. हिना खान भी इस शो का हिस्सा रही हैं.

Advertisement

यह भी देखें: Rashmi Rocket Review: ट्रैक और कोर्ट का बेहतरीन संतुलन है Taapsee Pannu की रश्मि रॉकेट

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla