‘देवों के देव महादेव’ फेम मोहित रैना ने रचाई शादी, बहुत खूबसूरत हैं टीवी के ‘शिव’ की रियल लाइफ वाइफ

नए साल के पहले ही दिन टीवी एक्टर मोहित रैना शादी के बंधन में बंध गए हैं और शादी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मोहित रैना ने रचाई शादी
नई दिल्ली:

'देवों के देव महादेव' सीरियल में भगवान शिव की भूमिका निभाकर मोहित रैना बड़े ही लोकप्रिय हो गए हैं. मोहित रैना ने नए साल के पहले दिन अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. मोहित ने शादी कर ली है और सोशल मीडिया में उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर करके अपने फैंस को इसके बारे में बताया है. मोहित रैना ने न केवल अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, बल्कि उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखकर इसमें अपने दिल की बात भी कही है.

मोहित ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि, "किसी भी बाधा को प्यार नहीं पहचानता. यह सभी बाधाओं को दूर कर देता है. प्यार छलांग लगाता है. अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आशाओं से भरा हुआ प्यार दीवारों को भी फांद जाता है. इसी उम्मीद और अपने मां-बाप के आशीर्वाद से अब हम दो नहीं, बल्कि एक हो चुके हैं. अपनी जिंदगी की इस नई यात्रा में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की हमें जरूरत है. अदिति और मोहित".

मोहित इन तस्वीरों में अपनी पत्नी के साथ मंडप में नजर आ रहे हैं. उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी है, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. वहीं उनकी पत्नी अदिति ने कलरफुल लहंगा पहन रखा है और साथ में हरे रंग का दुपट्टा ले रखा है. सेलिब्रिटीज के साथ मोहित रैना के फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. करण जौहर ने भी मोहित रैना की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए 'बधाई' लिखा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो 'मुंबई डायरीज 26/11' वेब सीरीज में मोहित के किरदार को हाल ही में बहुत पसंद किया गया था.

Advertisement

ये भी देखें: साल के आखिरी दिन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और सुजैन खान हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution