Mithun chakraborty ने संघर्ष के दिनों को किया याद, बोले-इमारतों पर बनी पानी की टंकियों पर सो जाता था- देखें Video

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun chakraborty) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उनकी संघर्ष की कहानियों को सुन सभी दर्शक भावुक हो गए- देखें Video

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun chakraborty)
नई दिल्ली:

Mithun chakraborty) Video: भारत का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला डांसिंग रियलिटी शो डांसिंग रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' (Dance Plus 5) स्टार प्लस पर वापस आ गया है. पिछले 2 हफ्तों का समय काफी कठिन रहा, जिसमें सुपर जज रेमो डिसूजा के साथ टीमों के कैप्टंस ने इस प्रतिष्ठित मंच पर डांस कर रहे डांसर्स में से बेस्ट डांसर्स को चुन कर टीम तैयार की. इसके साथ ही, महान डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun chakraborty) 'डांस प्लस 5'  के आगामी एपिसोड में शानदार उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. डांस के साथ उनका जुड़ाव दुनिया भर में जाना जाता है.

सपना चौधरी ने साड़ी पहन स्टेज पर किया धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

डांसर्स ने बहुत अलग-अलग स्टाइल का डांस पेश किया, जिससे मिथुन चक्रवर्ती (Mithun chakraborty) बेहद प्रभावित हुए. बहुमुखी अभिनेता मिथुन दा ने जब प्रतियोगियों के संघर्ष की अलग-अलग कहानियां सुनीं, तो उन्हें भी पहली बार मुंबई आने के बाद के अपने संघर्ष के दिनों की याद आ गई. अपने जीवन के कठिन दिनों के बारे में अनसुनी बातें साझा करते हुए मिथुन भावुक हो गए. 

Advertisement

नोरा फतेही ने रेगिस्तान में यूं किया तूफानी डांस, नजरें हटाना हुआ मुश्किल- देखें Video

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun chakraborty) ने बताया, “मैंने कभी सपने देखना नहीं छोड़ा और हमेशा हकीकत का सामना किया. जब मैं मुंबई आया था, मेरे पास रहने का कोई ठिकाना नहीं था और वे ऐसे दिन थे जब मैं इमारतों की छतों पर बनी पानी की टंकियों पर छिप जाता था और वहीं सो जाता था ताकि सुरक्षा गार्ड मुझे देख न सकें और मुझे वहां से बाहर न निकाल दें. जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में काम ढूंढ़ने की शुरुवात की, तभी मेरे रंग के वजह से मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया. तभी मैंने ये सोच लिया की में अपने नाच की कुशलता सबको दिखाऊंगा जिस के कारन लोग मेरे रंग के जगह मेरे नाच पे ध्यान दे.”

Advertisement

कपिल शर्मा के शो पर फिर उड़ा अर्चना पूरन सिंह का मजाक, बोले- सेट पर पनीर बना है ना इसलिए...देखें Video

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun chakraborty) की इस कहानी को सुनने के बाद, सेट पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं थीं. यह एक बेहद मार्मिक स्मृति थी जिसे इस महान कलाकार ने सभी के साथ साझा किया. मिथुन ने 'डांस प्लस 5' (Dance Plus 5)  के सभी प्रतिभागियों का आत्‍मविश्‍वास, उत्साह और विश्वास भी बढाया. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident से कैसे खुली सिस्टम की पोल और क्या हैं वो 3 सवाल जिनमें छुपी है आपकी हिफाजत?