मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने मां के साथ अंग्रेजी गाने पर किया जमकर डांस, 'काव्या' का Video हुआ Viral

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) का एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह अपनी मम्मी शीला शर्मा के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने मां के साथ अंग्रेजी गाने पर किया जमकर डांस, 'काव्या' का Video हुआ Viral
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने मम्मी शीला शर्मा संग किया जमकर डांस
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने मम्मी संग किया जमकर किया डांस
अंग्रेजी गाने पर जबरदस्त अंदाज में थिरकती आईं नजर
मदालसा शर्मा का वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वह अकसर अपने वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. मदालसा शर्मा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस वीडियो को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. उनका एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह अपनी मम्मी शीला शर्मा के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 33 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) अपने वीडियो में ब्लैक ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है. वहीं, डांस के मामले में मदालसा शर्मा की मम्मी और एक्ट्रेस शीला शर्मा भी उन्हें खूब टक्कर देती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मदालसा शर्मा ने लिखा, 'ये मैं हूं, ये मेरी मम्मा हैं और ये हमारी डांस पॉवरी हो रही है. उम्मीद करती हूं कि इस चहल-पहल में यह आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगा.' वीडियो को लेकर फैंस भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं, साथ ही जमकर मदालसा शर्मा की तारीफें भी कर रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) अपने डांस को लेकर यूं चर्चा में आ गई हों. इससे पहले भी उन्होंने कई वीडियो शेयर किये थे, जिसमें उनके डांस ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. मदालसा शर्मा इन दिनों अनुपमा सीरियल में काव्या का किरदार निभा रही हैं, जिसे फैंस द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है. इससे पहले मदालसा शर्मा तेलुगू फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान से स्वेदश लौटी बुजुर्ग महिला ने क्या-क्या बताया? | Attari Border