टीवी की 'काव्या' यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों 'अनुपमा' (Anupmaa) सीरियल में खूब धमाल मचा रही हैं. उनकी एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. अपने काम से इतर मदालसा शर्मा अपने स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में मदालसा शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीली साड़ी पहनकर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. मदालसा शर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) का यह वीडियो सीरियल 'अनुपमा' की शूटिंग के सेट का है, जहां एक्ट्रेस येलो साड़ी पहने झूमते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में मदालसा शर्मा मकर संक्रांति के लिए तैयार होकर काफी खुश दिखाई दे रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस कहीं पोज देते हुए तो कहीं डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो के अलावा मदालसा शर्मा ने साड़ी में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उनका खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है. अपनी एक फोटो में एक्ट्रेस पेड़ के तने पर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं. शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था. मदालसा शर्मा और मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) की शादी साल 2018 के जुलाई महीने में हुई थी. मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म ‘फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया है. मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.