रियलिटी टीवी स्टार का नदी में मिला शव, लंबे समय से थीं लापता

मशहूर रियलिटी टीवी स्टार अनास्तासिया कचरवे को लेकर बड़ी खबर आई है. काफी दिन से लापता चल रही है रिटलियी स्टार का शव मिल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रियलिटी टीवी स्टार का नदी से मिला शव
नई दिल्ली:

मशहूर रियलिटी टीवी स्टार अनास्तासिया कचरवे को लेकर बड़ी खबर आई है. काफी दिन से लापता चल रही रियलिटी टीवी स्टार का शव मिल गया है. 28 वर्षीय अनास्तासिया कचरवे इस महीने की शुरुआत में लापता हो गई थीं. न तो वह किसी कॉल और न ही किसी मैसेज का ही जवाब दे रही थीं. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 अगस्त को अनास्तासिया कचरवे का शव सेंट पीटर्सबर्स की एक नदी में मिला. बुधवार को जानाकीर दी गई कि यह शव अनास्तासिया कचरवे का है और उनके परिवार को सूचना दे दी गई है. 

अनास्तासिया कचरवे की मौत की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस इस मामले की जांच कत्ल के एंगल से कर रही है. अनास्तासिया रियलिटी डेटिं शो डोम-2 में नजर आई थी. यह शो 2004 में पहली बार एयर हुआ था और रूसी टीवी इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला रियलिटी शो भी बना. वह सीरीज लेट्स गेट मैरिड में भी काम कर चुकी थीं.

अनास्तासिया कचरवे को लेकर उनके दोस्त कई तरह की जानकारी दी रही है. उनकी एक दोस्त ने बताया है कि वह कुछ समय से परेशान चल रही थीं, और एक आदमी उन्हें धमका भी रहा था. कुछ दिन पहले ही अनास्तासिया ने अपना घर बेच दिया था और वह सेंट पीटर्सबर्ग शिफ्ट हो गई थीं.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ अचानक बिहार क्यों गए? Khabron Ki Khabar | NDA | Amit Shah | BJP