मिले जब हम तुम के नूपुर और मयंक का 16 साल बाद हुआ मिलन, रति पांडे-अर्जुन बिजलानी ने फैंस के साथ शेयर किया फनी वीडियो तो फैंस बोले- वक्त कितना 

पॉपुलर टीवी शो मिले जब हम तुम के नूपुर और मयंक यानी एक्टर रति पांडे और अर्जुन बिजलानी का 16 साल बाद मजेदार वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मिले जब हम तुम के नूपुर और मयंक का 16 साल बाद रियूनियन
नई दिल्ली:

पॉपुलर टीवी शो मिले जब हम तुम, जो साल 2008 से 2010 तक फैंस का फेवरेट रहा. उसके किरदार नूपुर और मयंक का 16 साल बाद मिलन देखने को मिला है. दरअसल, एक्टर अर्जुन बिजलानी अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट ‘इंस्टा एम्पायर' के लिए एक्ट्रेस रति पांडे के साथ फिर से नजर आएंगे. ऑडियो सीरीज सोशल मीडिया की जटिल दुनिया पर आधारित है. एक्टर ने सीरीज को लेकर कहा कि उन्हें अपकमिंग शो में काम करने की चाहत इसलिए थी, क्योंकि यह आज के समय के लिए परफेक्ट है, यह आज के दर्शकों के लिए प्रासंगिक है. इसके अलावा दोनों स्टार्स ने एक मजेदार भी मिले जब हम तुम फैंस के लिए शेयर किया है, जिसे देख फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

इस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में 16 साल बाद दोनों एक बार फिर फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं. यह मिले जब हम तुम फैंस के लिए. ये पागलपन तो बनता है. इस पर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी खूब रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

इससे पहले अर्जुन ने शेयर किया, "मुझे ‘इंस्टा एम्पायर' की ओर आकर्षित करने वाली बात यह थी कि आज के दर्शकों के लिए कहानी प्रासंगिक है. आज के समय में सोशल मीडिया हर किसी के जीवन का एक बड़ा हिस्सा है और यह सीरीज इसे एक नए तरीके से पेश करती है."

Advertisement

सीरीज में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह भूमिका मेरे लिए खास है, जो ऑडियो के माध्यम से श्रोताओं से गहरे स्तर पर जुड़ेगी. मेरे किरदार में परतें और गहराई है, जिसे आवाज के माध्यम से सामने लाना रोमांचक है. मुझे लगता है कि प्रशंसकों को प्रभावशाली दुनिया के इस अलग पक्ष को सुनना दिलचस्प लगेगा."

Advertisement

बिजलानी ने सोशल मीडिया के बढ़ते वर्चस्व को लेकर कहा कि वह सोशल मीडिया के उतार-चढ़ाव को समझते हैं क्योंकि यह उनके जीवन का भी एक बड़ा हिस्सा है. उन्होंने उल्लेख किया कि ‘इंस्टा एम्पायर' ग्लैमरस पक्ष से परे है, सार्वजनिक जांच की चुनौतियों और व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को संतुलित करने के संघर्ष को उजागर करता है.

Advertisement

"सीरीज सोशल मीडिया के प्रभाव में गहराई से उतरती है - चमक से परे, यह चुनौतियों को दिखाती है. यह बहुत वास्तविक है और मुझे लगता है कि यह लोगों को प्रभावशाली जीवन के दोनों पक्षों को देखने में मदद करेगा, शायद ऑफलाइन पलों की अधिक सराहना भी करेगा. यह एक पावरफुल मैसेज है और मुझे इसका हिस्सा बनने की खुशी है.

"नागिन अभिनेता ने रति के साथ फिर से काम करने के बारे में भी बात की "रति के साथ फिर से काम करना अद्भुत रहा है! हम अपने शुरुआती दिनों से बहुत अच्छे संबंध साझा करते हैं और ऐसा लगता है कि आज भी वही समय है, कुछ नहीं बदला. जो प्रशंसक उस समय हमारी जोड़ी को पसंद करते थे, वे उसी बंधन के साथ एक नई कहानी में इस पुनर्मिलन का आनंद लेंगे. ‘इंस्टा एम्पायर' पॉकेट एफएम पर एक ऑडियो सीरीज है जो सोशल मीडिया की मुश्किलों का पता लगाती है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: संसद में गूंजा बांग्लादेश का मुद्दा, TMC सांसदों ने की शांति सेना भेजने की बात
Topics mentioned in this article