'मेरी भाभी' की श्रद्धा अब हो गई हैं मॉर्डन, एक्ट्रेस कांची कौल की लेटेस्ट तस्वीरें देख कहेंगे- 'भाभी की ननद'

टीवी पर भोली-भाली सी भाभी का किरदार निभाने वाली कांची का लुक आज काफी बदल चुका है. उनकी ताजा तस्वीरें देख आपके लिए कांची को पहचानना मुश्किल होगा.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मेरी भाभी सीरियल की ननद कांची कौल का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर शो ‘एक ननद की खुशियों की चाबी...मेरी भाभी' में श्रद्धा का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस कांची कौल आज भी अपने उस किरदार के लिए याद की जाती हैं. लेकिन टीवी पर भोली-भाली सी भाभी का किरदार निभाने वाली कांची का लुक आज काफी बदल चुका है. उनकी ताजा तस्वीरें देख आपके लिए कांची को पहचानना मुश्किल होगा.

कांची कौल ने टीवी के साथ ही तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. साल 2001 में आई तेलुगू मूवी संपांगी के साथ उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया.

साल 2011 में कांची ने एक्टर शब्बीर आहलूवालिया से शादी की और उनके दो बेटे भी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शब्बीर और कांची ने चोरी-छिपे एक दूसरे को डेट करना शुरू किया, काफी दिनों तक उनके रिश्ते की किसी को भनक नहीं लगी थी. हालांकि बाद में शब्बीर और कांची ने शादी का फैसला लिया, जिसके लिए शब्बीर को काफी पापड़ बेलने पड़े थे.

Advertisement

कांची अपने पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं, अक्सर हस्बैंड शब्बीर के साथ उनकी रोमांटिक तस्वीरें सामने आती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर कांची को पांच लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

प्रियंका चोपड़ा: वो दिन गए जब विदेशी फिल्म पुरस्कार समारोहों में दिखते थे गिने चुने एशियाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News