खतरों के खिलाड़ी 14 के ये हैं 13 कंफर्म कंटेस्टेंट्स, जो रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलने के लिए हैं तैयार

खतरों के खिलाड़ी 14 के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें अभिषेक कुमार से लेकर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ का नाम शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खतरों के खिलाड़ी 14 के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट आई सामने
नई दिल्ली:

खतरों के खिलाड़ी 14 का आगाज होने वाला है, जिसकी इन दिनों चर्चा जोरों पर है. वहीं फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि इस बार रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलने के लिए कौन तैयार हैं. इसीलिए हम आपके लिए पूरे 13 कंटेस्टेंट की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें आपके फेवरेट एक्टर्स का नाम तो जरुर होगा. देखें खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट...

सामने आई लिस्ट के अनुसार, खतरों के खिलाड़ी 14 में कृष्णा श्रॉफ, असीम रियाज, अदिति शर्मा, करण वीर मेहरा, नियति फतनानी, शिल्पा शिंदे, गशमीर महाजनी, केदार आशीष मेहरोत्रा, निमरित कौर अहलूवालिया, शालिन भनोट, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती का नाम शामिल है.

 बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनरअप अभिषेक कुमार कहते हैं, "मुझे कलर्स के बिग बॉस के माध्यम से दर्शकों से बहुत प्यार मिला है, और मैं खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए एक बार फिर चैनल के साथ सहयोग करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मुझे दर्शकों से प्यार मिलता रहेगा." प्रशंसक जारी रखते हैं क्योंकि मैं अपना साहसी पक्ष प्रदर्शित कर रहा हूं. मैं क्लॉस्ट्रोफोबिक हूं और यह शो मुझे अपने डर पर काबू पाने में मदद करेगा. मैं रोहित शेट्टी सर की एक्शन फिल्मों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उनका मार्गदर्शन पाना एक सपने के सच होने जैसा है. मैं अपने प्यारे प्रशंसकों से यह वादा करता हूं: मैं बहुत आभारी हूं कि आप सभी हर सुख-दुख में मेरे साथ खड़े रहे, मैं इस शो में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.''

गौरतलब है कि रोहित शेट्टी के इस सीजन में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं.  

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki