टीवी और फिल्मों की ग्लैमरस दुनिया में खूब शोहरत और पैसा है. ऐसा कहा जाता है कि एक बार इसमें कदम रखने के बाद वापस लौटना मुश्किल होता है, लेकिन महाराष्ट्र के रहने वाले अभय डागा ने टीवी सीरियल 'सिया के राम' से ग्लैमरस दुनिया में डेब्यू करने के बाद, आईपीएस ऑफिसर बनने का फैसला किया. वे आईआईटी के पूर्व छात्र हैं और दुनिया की शीर्ष कंपनी में काम कर चुके हैं. अभय डागा आधिकारिक दस्तावेजों में अभय राजेंद्र डागा महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं. उनके पिता डॉ. राजेंद्र और मां डॉ. मीना डागा वर्धा, महाराष्ट्र के जाने-माने बाल विशेषज्ञ हैं.
बीवीबी लॉयड्स विद्या निकेतन स्कूल वर्धा से 10वीं तक की पढ़ाई करने के बाद वे इंटरमीडिएट के लिए हैदराबाद चले गए. वहां उन्होंने स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ जेईई परीक्षा की तैयारी की.अभय डागा ने साल 2013 में जेईई परीक्षा पास की थी. कुछ रिकॉर्ड के मुताबिक अभय राजेंद्र डागा ने जेईई परीक्षा में 500वीं रैंक हासिल की थी।. इस रैंक पर अभय डागा को देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक आईआईटी खड़गपुर में दाखिला मिला था. आईआईटी खड़गपुर एलुमनाई की आधिकारिक वेबसाइट www.iitkgpalumnifoundation.in पर दर्ज जानकारी के अनुसार अभय डागा ने आईआईटी खड़गपुर से आईटी की डिग्री हासिल की है.
बॉलीवुड में अब कई ऐसे एक्टर्स हैं जो आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद एक्टर बनें. अभय डागा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई के दौरान उनकी रुचि एक्टिंग और थिएटर में बढ़ी. साल 2018 में उन्होंने स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो 'सिया के राम' में शत्रुघ्न का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया.
UPSC परीक्षा के लिए नौकरी छोड़ी
टीवी उद्योग और Microsoft में काम करने के बाद अभय डागा ने वर्ष 2021 में लाखों के पैकेज वाली अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. उनकी मेहनत रंग लाई और 2023 में उन्होंने दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC CSE को पास कर लिया. अभय डागा की UPSC CSE रैंक 185 थी.
अभिनेता से IPS अधिकारी बने
इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने एक्टर बनने के लिए अपना सेट करियर छोड़ दिया, लेकिन अभय डागा ने इससे बिल्कुल अलग फैसला लिया. अभय राजेंद्र डागा ने UPSC मेन्स परीक्षा में 799 अंक और इंटरव्यू में 179 अंक हासिल किए थे. यूपीएससी सीएसई 2023 में 185वीं रैंक के साथ उन्हें भारतीय पुलिस सेवा में सरकारी नौकरी मिली है. ips.gov.in वेबसाइट के मुताबिक आईपीएस अभय राजेंद्र डागा का गृह राज्य महाराष्ट्र है और उन्हें यूपी कैडर आवंटित किया गया है.