Bigg Boss 17: ऐश्वर्या शर्मा और विक्की जैन के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, अंकिता लोखंडे के पति को बोला 'सना 2.0'

बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो आउट हुआ है, जिसमें विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा के बीच एक बार फिर जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए भी देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
BB17: ऐश्वर्या और विक्की के बीच हुई लड़ाई
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 में आए दिन बवाल देखने को मिल रहा है. विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा के बीच बीते कुछ दिनों से जमकर लड़ाई हो रही है. हाल ही में सना रईस खान घर से बेघर हो गई हैं. बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो आउट हुआ है, जिसमें विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा के बीच एक बार फिर जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए भी देखा गया. झगड़ा तब शुरू होता है जब विक्की कहते हैं कि ऐश्वर्या अपनी ड्यूटी को सही तरीके से नहीं निभा रही हैं. विक्की की यह बात सुनकर ऐश्वर्या अपना आपा खो बैठीं.

ऐश्वर्या शर्मा ने भी विक्की से कहा कि वे भी अपनी दी गई ड्यूटी नहीं करते. इतना ही नहीं, उन्होंने विक्की को सना 2.0 भी बुलाया. इसके बाद विक्की ने ऐश्वर्या से कहा कि उनकी हरकतें बच्चों की तरह हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं, जिसमें विक्की अरुण से कहते हैं, "ऐश्वर्या ने आपके साथ सेम किया, आप कुछ कर पाए? नहीं ना, तो मुझे क्यों बोल रहे हो?". जिस पर अरुण कहते हैं, "मुझे फर्क नहीं पड़ता फिर ऐश्वर्या हो या कोई और हो". 

ये सुन कर ऐश्वर्या किचन एरिया में आती हैं और कहती हैं, "ये कर रहे हो आप? सना 2.0 हो क्या?". इसके बाद दोनों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं होती है. दोनों एक-दूसरे को नाम देकर बुलाने लगते हैं. ऐश्वर्या कहती हैं, "खुद को मास्टरमाइंड समझने वाला मास्टर ब्लाइंड है. प्लीज जल्दी अपना काम करके निकलो". जिस पर विक्की कहते हैं, "आपको इन्हीं चीजों के लिए बोला जाता है, खुद को देखो, ये क्या कर रहे हो?". इस दौरान सभी घरवाले दोनों को शांत कराते नजर आते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल