फिनाले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस देख भड़का बिग बॉस का एक्स कंटेस्टेंट, इस हाउसमेट की इमेज बनाने की कही बात

Bigg Boss 17 Episode Reaction: मनु पंजाबी ने सोशल मीडिया पर शो को लेकर सवाल उठाए कि बिग बॉस-17 की प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले से ही फिक्स थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bigg Boss 17 Episode: बिग बॉस 17 के मेकर्स पर भड़का मनु पंजाबी का गुस्सा
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Latest Episode: टीवी एक्टर और बिग बॉस के पुराने कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने एक बार फिर शो के नए सीजन पर अपनी भड़ास निकाली है. मनु पंजाबी ने सोशल मीडिया पर शो को लेकर सवाल उठाए कि बिग बॉस-17 की प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले से ही फिक्स थी. उन्होंने साफ शब्दों में लिखा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की इमेज को व्हाइटवॉश करने के लिए रखी गई थी. देखिए आखिर मेनू पंजाबी ने किस तरह बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स पर भड़ास निकाली है.
 

प्रेस कॉन्फ्रेंस को बताया फेक
एक्टर मनु पंजाबी ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा, "ये प्रेस कॉन्फ्रेंस थी ना? ओके! मुझे लगा किसी की इमेज व्हाइटवॉश की जा रही है. #AnkitaLokahande #VickyJain... खैर कर भी तो क्या सकते हैं, मायके वाले जो आए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या शानदार सवाल पूछे और क्या शानदार जवाब, जैसे क्वेश्चन पेपर पहले ही मिल गया हो..." इस ट्वीट के आखिर में उन्होंने बिग बॉस और जियो सिनेमा को टैग भी किया.

Advertisement
Advertisement

मुनव्वर पर बड़ा आरोप

अपने इस ट्वीट के बाद एक्टर मनु पंजाबी ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने नैरेटिव सेट करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, "क्या शानदार नैरेटिव सेट करने की कोशिश की गई, प्रेस कॉन्फ्रेंस में... मन्नारा चोपड़ा के लिए- लड़कियों को कैरेक्टरलेस बोलने वाली, बॉडी शेमिंग करने वाली... अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस- लड़कियों को पीटने वाला, लड़की के साथ चीट करने को मर्दानगी कहते हैं क्या? मुनव्वर को सपोर्ट करके सारी औरतों को हर्ट कर रहे हो वो कोई विक्टिम है क्या...वॉव"

हालांकि ऐसा नहीं है कि मनु पंजाबी बिग बॉस के इस सीजन और इसके कंटेस्टेंट्स पर पहली बार भड़के हों, इससे पहले भी वो अपनी भड़ास खूब निकाल चुके हैं. मनु पंजाबी बिग बॉस के कंटेस्टेंट और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को लेकर मुखर रहते हैं, वो पहले भी मुनव्वर पर लड़कियों के साथ बदसलूकी करने और चीट करने का आरोप लगा चुके हैं. अब एक बार फिर उन्होंने बिग बॉस-17 की प्रेस कॉन्फ्रेंस का सहारा लेते हुए ये तमाम आरोप लगाए हैं.

Advertisement

हालांकि ऐसा नहीं है कि मनु पंजाबी बिग बॉस के इस सीजन और इसके कंटेस्टेंट्स पर पहली बार भड़के हों, इससे पहले भी वो अपनी भड़ास खूब निकाल चुके हैं. मनु पंजाबी बिग बॉस के कंटेस्टेंट और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और अभिषेक को लेकर मुखर रहते हैं, वो अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दोनों का सपोर्ट करते हैं. वह आए दिन शो को लेकर कोई ना कोई वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article