मन्नारा चोपड़ा ने दिखाए मिर्ची टास्क के निशान तो भड़क गए सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- बिग बॉस खत्म मैडम

मन्नारा भले ही बिग बॉस के घर से बाहर आ गई हैं, लेकिन उनके सिर से गेम का खुमार अब तक लगता है उतर नहीं पाया है. ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स बोल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं मन्नारा चोपड़ा
नई दिल्ली:

मन्नारा चोपड़ा जब से बिग बॉस 17 के घर से निकली हैं, तब से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. मन्नारा बिग बॉस 17 की टॉप थ्री फाइनलिस्ट में से एक थीं. मन्नारा भले ही बिग बॉस के घर से बाहर आ गई हैं, लेकिन उनके सिर से गेम का खुमार अब तक लगता है उतर नहीं पाया है. ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स बोल रहे हैं. आखिर ऐसा क्यों? चलिए आपको बताते हैं. दरअसल, हाल ही में मन्नारा चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसके बाद से वे सुर्खियों में आ गई हैं. 

आपको याद होगा कि बिग बॉस में मिर्ची टास्क हुआ था, जिसमें मन्नारा, मुनव्वर और अरुण थे. इस टास्क में मन्नारा के ऊपर दूसरे कंटेस्टेंट ने मिर्ची फेंकी थी और उन्हें हटाने की पूरी कोशिश की थी. हालांकि मन्नारा ने इस टास्क को बखूबी पूरा किया था और इसी टास्क की बदौलत वे फाइनलिस्ट भी बनी थीं. ऐसे में अब इतने दिनों बाद मन्नारा ने फोटो शेयर कर बताया कि उस टास्क के निशान उनकी बॉडी से अब तक नहीं गए हैं.

Advertisement

मन्नारा ने अपने हाथ और पैर की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "मिर्ची टास्क के मार्क्स धीरे-धीरे जा रहे हैं. मंदिर के वीडियो के बाद लोग मुझसे मिर्ची टास्क के निशान के बारे में पूछ रहे थे. इसलिए अपआप  सभी के लिए ये फोटो शेयर कर रही हूं. सब ठीक है. टाइम के साथ निशान चले जाएंगे. बस मुझे और मेरे परिवार को अपनी दुआ में रखिए". मन्नारा की इस पोस्ट पर जहां कुछ लोग सहानुभूति दिखा रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ये तो हर साल बिग बॉस में होता है लेकिन इतना बखेड़ा किसी ने नहीं खड़ा किया'. तो एक अन्य ने लिखा, 'देवोलीना के साथ तो और बुरा हुआ था'. एक और लिखते हैं, 'बिग बॉस खत्म हो गया फिर भी सिंपथी चाहिए'. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Jehanabad में New Voter List देख लोगों के उड़े होश | SIR Controversy | NDTV India