मन्नारा चोपड़ा-मुनव्वर फारूकी की दोस्ती पर ईशा ने उठाया सवाल, करण जौहर बोले- जब आप समर्थ को चिल्ला...

Bigg Boss 17 Episode Promo: बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में ईशा मालवीय द्वारा मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती पर उठाए गए सवाल पर करण जौहर ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Bigg Boss 17 Update In Hindi बिग बॉस 17 का नया प्रोमो वायरल
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar Episode Promo: बिग बॉस 17 की शुरूआत से मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती फैंस का दिल जीत रही है. हालांकि आयशा खान के आने के बाद दोनों के बीच दूरियां भी देखने को मिली. वहीं कई लोगों ने इसे प्यार भी कहा. लेकिन अब शो में ईशा मालवीय ने ही दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाए, जिसके चलते मन्नारा चोपड़ा की लड़ाई देखने को मिली थी. वहीं अब वीकेंड का वार पर करण जौहर ने इस मुद्दे को उठाया और ईशा मालवीय की क्लास लगाई. 

वीकेंड का वार के प्रोमो में करण जौहर ईशा मालवीय से कहते हैं, जब आप समर्थ को चिल्ला चिल्लाकर कह रही थीं कि तू उकसाता है. तेरी वजह से आज अभिषेक की ये हालत है. तो क्या मन्नारा ने आपसे पूछा कि वाह क्या पत्ता साफ किया है. पहले वीक में आपका और अभिषेक का अजीब सा रिश्ता था. उसे कोई नाम दिया घरवालों ने. नहीं दिया ना. तो मुझे ये बात बताओ ईशा कि आपके लिए यह क्यों जरुरी है कि मन्नारा और मुनव्वर की दोस्ती को ऑफिशियल नाम दिया जाए. इस मजेदार प्रोमो का लोगों का मजेदार रिएक्शन सामने आया है.  

दरअसल, हाल ही के एक एपिसोड में मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार औऱ विक्की जैन साथ बैठे थे. तभी मुनव्वर के आयशा खान को लेकर दिए स्टेटमेंट्स पर भी बातें हुईं. इस दौरान ईशा ने मन्नारा की आयशा को कहीं बातों पर कहा कि वह अपना पत्ता साफ कर रही है. इस पर मन्नारा खूब चिल्लाती हैं और उन पर बरसती हुई नजर आती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: CM के तौर पर Devendra Fadnavis के नाम पर लगी मुहर