Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 में कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच लड़ाइयां खत्म होने का नाम ही नही ले रही हैं. जहां हाल ही में दोनों के बीच कैप्टंसी को लेकर बवाल देखने को मिला था तो वहीं अब दोनों एक-दूसरे की दोस्ती पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं विक्की जैन ने तो यहां तक कह दिया की अंकिता को भी मुनव्वर फारुखी से दोस्ती नहीं रखनी चाहिए.
दरअसल, अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा से पूछते हुए दिख रहे हैं कि क्या उसके पास खाना है? और वह उसके साथ खाना खाने बैठ जाते हैं. इसके बाद अंकिता और विक्की की बहस होती है और वह कहती है कि जब वह इंतजार कर रही थी तो उसने दूसरों के साथ खाना खाया. इस पर विक्की कहता है मैं वहां खाना भी नहीं खा सकता? लेकिन अंकिता कहती है तो जाओ और उसके साथ बैठो.
आगे प्रोमो में विक्की कहता है कि तुम मुनव्वर के साथ बैठो और खाना खाओ लेकिन मैं कोई मुद्दा नहीं बनाता. अगर तुम अब मुनव्वर से बात नहीं करोगे तो मैं मन्नारा से बात नहीं करूंगा. बस बात खत्म. इस प्रोमो को देखने के बाद लोग अंकिता को जैलेस का टैग देते हुए नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने प्रोमो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, दोनों एक-दूसरे का इस्तेमाल कर रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, नेशनल टीवी पर पति को बदनाम कर रही है. तीसरे यूजर ने लिखा, एकदम सही विक्की भाई.