BB17 Eviction: विनर की रेस से बाहर हुईं मन्नारा चोपड़ा, ट्रॉफी के लिए लड़ सकते हैं ये 2 कंटेस्टेंट 

BB17 Third Eviction: बता दें कि अरुण माशेट्टी पांचवें पोजीशन पर रहे और घर से आउट हो गए. वहीं मन्नारा तीसरी पोजीशन पर रहीं. यानी कि मन्नारा भी बिग बॉस के फिनाले रेस से बाहर हो गई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिग बॉस के फिनाले के रेस से बाहर हुईं मन्नारा चोपड़ा
नई दिल्ली:

BB17 Third Eviction: बिग बॉस 17 का आज फिनाले हैं और पूरा देश जानना चाहता है कि इस सीजन का विनर कौन होगा. बिग बॉस का फिनाले 6 बजे से शुरू हो चुका है और घर के अंदर फिलहाल मौज मस्ती देखने को मिल रही है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो फिनाले की रेस से तीन कंटेस्टेंट का पत्ता कट गया है. जी हां, आपको बता दें कि अरुण माशेट्टी बिग बॉस 17 में पांचवें पोजीशन पर रहे और घर से आउट हो गए. वहीं मन्नारा तीसरे पोजीशन पर रहीं. यानी कि मन्नारा भी बिग बॉस के फिनाले रेस से बाहर हो गई हैं. उनसे पहले अंकिता लोखंडे बाहर हुई हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर एविक्शन का कोई ऐलान नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि मन्नारा बिग बॉस 17 की मजबूत दावेदार मानी जा रही थीं. ऐसे में फिनाले से उनके बाहर होने पर फैन्स भी मायूस हैं. मन्नारा को सपोर्ट करने बीते दिनों घर में पूजा भट्ट आई थीं और उन्होंने भी मन्नारा को सबसे जेन्युइन कंटेस्टेंट बताया था. अब ट्रॉफी के लिए अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी के बीच जबरदस्त जंग होती दिखेगी. और ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है कि आखिर इस सीजन का विनर कौन बनता है. 

अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि अभिषेक और मुनव्वर में से ही कोई विनर हो सकता है. ऑरमैक्स की मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट की बात करें तो फिलहाल मुनव्वर सबसे आगे चल रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?