मन्नारा चोपड़ा ने फिर की वही पुरानी एक्टिंग, गाना शानदार है लेकिन वीडियो देखकर खराब हो जाएगा मूड

बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा का एक रोमांटिक ट्रैक रिलीज हुआ है. कैसा है ये जानना चाहते हैं तो यहां है डिटेल.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार का गाना रिलीज
नई दिल्ली:

वैलेंटाइन वीक है और इस मौके को भुनाने के लिए हर कोई अपनी तरफ से फुल कोशिश कर रहा है. इस लिस्ट में एक नाम अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा की भी है. दोनों ने बिग बॉस से निकलने के बाद 'सांवरे' के नाम से एक रोमांटिक ट्रैक किया. दोनों को बिग बॉस के फिनाले के बाद दोबारा साथ देखकर इनके फैन्स खासे एक्साइटेड दिखे. अंशुल गर्ग का गाया हुआ ये गाना काफी मेलोडियस है. इसमें मन्नारा और अभिषेक लीड कपल हैं. दोनों के बीच एक रोमांटिक स्टोरी दिखाई गई है लेकिन ये वीडियो देखकर आप इसका ट्विस्ट इमैजिन नहीं कर पाएंगे. 

वही पुरानी एक्टिंग करती दिखीं मन्नारा 

मन्नारा को वीडियो में देखकर आपको वहीं बिग बॉस का घर याद आ जाएगा. मन्नारा म्यूजिक वीडियो में भी वही अदाएं दिखा रही हैं और वैसे ही इतरा रही हैं जैसे कि वो बिग बॉस में करती थीं. अभिषेक को देखकर भी बिग बॉस ही याद आ रहा है. फिर भी एक्टिंग के मामले में उन्होंने मन्नारा से ठीक काम किया है.

काम के मामले में अगर बात करें तो मन्नारा साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अभिषेक टीवी शो उडारियां के लीड हीरोज में से एक थे. हाल में दोनों बिग बॉस 17 में साथ नजर आए थे. यहां मन्नारा तो शरुआत से ही लाइम लाइट में रहीं और अभिषेक अपने गुस्से की वजह से चर्चा में रहे. आखिर तक उन्होंने एक फैन बेस बना लिया था जिसकी सपोर्ट से वो फिनाले में मुनव्वर फारुकी की टक्कर में खड़े थे. हालांकि ट्रॉफी उनके हाथ से निकल गई. फिलहाल आप ये गाना इंजॉट करिए.

Featured Video Of The Day
Air India Express की फ्लाइट में मचा हड़कंप | Air India Big Breaking News | Bengaluru Varanasi Flight