किस पर भड़का मन्नारा चोपड़ा का गुस्सा, वीडियो में कही ऐसी बात की खुद हो गई ट्रोल

लाफ्टर शेफ्स एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरलाइन स्टाफ पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एयरलाइन पर भड़कीं मन्नारा चोपड़ा
नई दिल्ली:

लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहीं एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ढेर सारी वीडियो शेयर की, जिसमें वह एयरलाइन पर गुस्सा करती हुई नजर आईं क्योंकि वह उन्हें फ्लाइट बोर्ड नहीं करने दे रहे थे. एक्ट्रेस को वीडियो में अधिकारियों से अंदर जाने के लिए पैनिक और रिक्वेस्ट करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ही ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें एयरलाइन स्टाफ से बुरी तरह बर्ताव करने के लिए खरी खोटी सुनाते दिख रहे हैं. 

वीडियो में वह मन्नारा चोपड़ा एयरलाइन स्टाफ से बहस करते हुए उन्हें फ्लाइट बोर्ड करने की रिक्वेस्ट करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने दावा किया उन्हें फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया जा रहा है. इसके कुछ देर बाद दूसरा पैसेंजर सेलेब्रिटी कहते हुए उन्हें सपोर्ट करते हुए एयरलाइन स्टाफ को खरी खोटी हुए नजर आ रहा है. वह कहते हैं "वह देश की सेवा कर रही है" जबकि मन्नारा ने अपने फोन पर सब कुछ रिकॉर्ड किया और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

Barbie Handa and her tantrums 🤦🏻‍♀️
byu/Fun-Move7034 inBollyBlindsNGossip

रेडिट पर वीडियो वायरल होते ही नेटिजेंस ने मन्नारा के बिहेवियर के लिए उन्हें खरीखोटी सुनाई है. एक यूजर ने लिखा, रेडिट पर एक प्रशंसक ने लिखा, "यशराज मुखाटे से इस पर एक और धमाकेदार वीडियो बनाने की रिक्वेस्ट है." एक अन्य ने लिखा, "दोस्तों आप उस पर कैसे हंस सकते हैं??? "वह देश की सेवा कर रही है" - पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण ड्रामा." अन्य ने लिखा, "कोई महापुरुष बताएगा कि ये बड़ी हस्ती जो जाहिर तौर पर देश की सेवा कर रही है, कौन सी फिल्म में थी ये?? मैंने उसके बारे में पहले कभी नहीं सुना."

Advertisement

यह पहली बार नहीं हैं जब मन्नारा चोपड़ा ने अपना फ्लाइट के दौरान का बुरा एक्सपीरियंस शेयर किया है. इससे पहले उन्होंने बताया था कि ट्रैवल के दौरान  उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Namaz Controversy: कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा की नमाज | City Centre