विवेकजी की मिसेज बन कर इस सीरियल में नजर आएंगी मनीषा रानी, फर्स्ट लुक देख फैन्स बोले- इंतजार नहीं होता

अब मनीषा रानी एक नए लुक और नए अवतार में अपने फैन्स से रुबरू हो रही हैं. बहुत जल्द मनीषा रानी एक सीरियल में नजर आने वाली हैं. जिसका ट्रेलर इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विवेकजी की मिसेज बन कर पर्दे पर आ रही हैं मनीषा रानी
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया बफ हैं या फिर रियलिटी शो के शौकीन तो आप मनीषा रानी को जरूरत जानते होंगे. मनिषा रानी ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर के तौर पर काम शुरू किया और फिर टीवी के रियलिटी शोज में पहुंची. यहां से वो घर घर तक फेमस हुईं और कामयाबी की नई सीढ़ियां चढ़ती चली गईं. और, अब मनीषा रानी एक नए लुक और नए अवतार में अपने फैन्स से रुबरू हो रही हैं. बहुत जल्द मनीषा रानी एक सीरियल में नजर आने वाली हैं. जिसका ट्रेलर इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है. मनीषा रानी के फैन्स उन्हें बहुत बहुत बधाई और विशेज दे रहे हैं. क्या आपने देखा मनीषा रानी का ये नया रूप. अगर नहीं तो अब देख लीजिए.

विवेकजी की मिसेज बनी मनीषा रानी

मनीषा रानी का नया ट्रेलर इंस्टाग्राम पर देखा जा सकता है. इस ट्रेलर की शुरुआत में एक बड़ा सा घर नजर आता है. इस घर में एक कुरियर बॉय एंट्री लेता है. घर की डोर बैल बजती ही मनीषा रानी बाहर आती हैं. जो साड़ी में लिपटी हुई बेहद हसीन लगती हैं. मनीषा रानी उससे कहती हैं वो विवेकजी की मिसेज हैं. ऐसा वो एक नहीं दो तीन बार करती हैं. जब वो सब्जी लेने जाती हैं तब भी कहती हैं कि वो विवेकजी की मिसेज हैं. कॉलोनी के कुछ गुंडो की अक्ल ठिकाने लगाते हुए भी वो कहती हैं कि विवेकजी की मिसेज हैं. आखिर में ट्विस्ट आता है कि विवेकजी खुद ही किसी और हसीना के साथ नजर आते हैं. और, मनीषा रानी की आंखों में हैरानी दिखती है.

इस सीरियल में दिखेंगी मनीषा रानी

ये ट्रेलर स्टारडम एक्सप्रेस नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर देखा जा सकता है. इस हैंडल के मुताबिक मनीषा रानी हाल ए दिल नाम के शो में नजर आएंगी. ये उनका एक्टिंग डेब्यू  भी होगा. इस ट्रेलर में मनीषा रानी को देखकर उनके फैन्स बेहद खुश लग रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि वो पहले से हमारे दिलों की रानी है. एक फैन ने लिखा कि हमारी रानी का जलवा सब तरफ दिख रहा है. कुछ फैन्स ने हार्ट और ताली के इमोजी बनाकर अपने जज्बात शेयर किए हैं.

Featured Video Of The Day
Patna Atal Path पर भारी बवाल, VVIP काफिले पर हमला, पुलिस पर पथराव-आगजनी, Firing और लाठीचार्ज
Topics mentioned in this article