काजोल के अंदाज में दिखीं मनीषा रानी, DDLJ जरा सा झूम लूं मैं गाने पर सड़क किनारे किया ऐसा डांस कि फैंस बोले- अति सुंदर

इन दिनों मनीषा रानी कश्मीर की वादियों में वेकेशन मना रही हैं. कश्मीर की वादियों में मनीषा का बॉलीवुड प्यार जाग

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनीषा रानी का कश्मीर की वादियों से वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस मनीषा रानी अपने क्यूट अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनकी वीडियो और फोटोज देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं. झलक दिखला जा जीतने के बाद से मनीषा रानी हर जगह छा चुकी हैं. वो जहां भी जाती हैं फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. इन दिनों मनीषा कश्मीर की वादियों में वेकेशन मना रही हैं. कश्मीर की खूबसूरती के बीच मनीषा का बॉलीवुड प्यार जाग रहा है. वहां से वो ढेर सारी वीडियो शेयर कर रही हैं. इस बार मनीषा डीडीएलजे की काजोल बन गई हैं. बर्फीली वादियों में वो काजोल की तरह ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.

कश्मीर की वादियों के बीच काजोल बनीं मनीषा रानी

मनीषा रानी फैंस को सोशल मीडिया पर अपने कश्मीर ट्रिप की झलक दिखा रही हैं. उन्होंने इस बार अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो जरा सा झूम लूं मैं गाने पर सड़क किनारे डांस करती नजर आ रही हैं. मनीषा का ये डांस देखकर फैंस खुश हो गए हैं.

  मनीषा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-आखिरी के रिएक्शन का इंतजार करना. वीडियो में मनीषा ने ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट पहनी हुई है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सड़क किनारे डांस करते हुए लोग भी मनीषा को आते जाते देख रहे हैं.

फैंस बोले -ये लड़की पूरी फ़िल्मी है 

मनीषा के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- स्वर्ग कश्मीर पर सुंदर अप्सरा. वहीं दूसरे ने लिखा- मस्तीखोर मनीषा. एक ने लिखा- यार ये कितनी ऑसम है. इस तरह के ढेर सारे कमेंट मनीषा के वीडियो पर फैंस कर रहे हैं.वर्कफ्रंट की बात करें तो मनीषा रानी इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. मनीषा ने पहले बिग बॉस ओटीटी 2 में पार्टिसिपेट किया था. जिसके बाद वो झलक दिखला जा 11 में नजर आईं थीं और इस सीजन की ट्रॉफी उन्होंने अपने नाम की थी. अब वो कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. उनके पास कई म्यूजिक वीडियो भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mokama Murder का Bihar Election पर कैसे पड़ेगा असर? Anant Singh समेत अन्य बाहुबलियों की जंग से हड़कंप