Exclusive: इंडियन आइडल 15 की विनर मानसी घोष ने बताया सेट पर आकर एक्टर्स का कैसा होता था बर्ताव, बोलीं- सब लोग प्रोफेशनली...

ये खिताब जितने के बाद मनासी घोष ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने अपने फेवरेट सिंगर्स के बारे में बताया और ये भी बताया कि उनकी आगे की प्लानिंग क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंडियन आइडल 15 विनर मानसी घोष से खास बातचीत
नई दिल्ली:

इंडियन आइडल के पंद्रहवे सीजन का फिनाले एपिसोड हो चुका है. इस शो में मानसी घोष ने बाजी मारी है. इंडियन आइडल सीजन 15 में मानसी घोष का सफर काफी शानदार रहा. अपनी गायकी और मीठी सी आवाज के साथ उन्होंने सारे जजेस का दिल तो जीता ही. साथ ही पब्लिक का प्यार हासिल कर वो बन गई हैं देश की 15 वीं इंडियन आइडल. ये खिताब जितने के बाद मनासी घोष ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने अपने फेवरेट सिंगर्स के बारे में बताया और ये भी बताया कि उनकी आगे की प्लानिंग क्या है.

ऐसा रहा इंडियन आइडल का सफर

मानसी घोष से एनडीटीवी से जानना चाहा कि उनका इस रियलिटी शो का सफर कैसा रहा. उन्होंने कहा कि उनकी ये जर्नी बहुत सुंदर और बहुत ही मैजिकल थी. इस दौरान उन्हें बहुत कुछ नया सीखने और समझने का मौका मिला. मानसी घोष ने काह कि शो पर मौजूद सभी लोग काफी सपोर्टिव थे. जजेज ने भी सभी कंटेस्टेंट को भरपूर सपोर्ट किया. सेट पर आने वाले एक्टर एक्ट्रेसेस से भी उन्हें प्रोफेशल रवैया सीखने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि कैमरा ऑन होते ही सब लोग प्रोफेशनली बिहेव करते थे लेकिन ऑफ कैमरा सब लोग एक साथ इंजॉय करते थे और मजे से बातचीत किया करते थे.

आगे की प्लानिंग

इस बातचीत में मनासी घोष ने बताया कि लता मंगेशकर, आशा भौंसले, सुनिधि चौहान, सोनू निगम और शकीरा उनके फेवरेट सिंगर्स हैं. उन्होंने कहा कि ये लिस्ट और भी ज्यादा लंबी है. शो में जीत हासिल करने के बाद अब मानसी घोष संगीत की दुनिया में काफी कुछ करना चाहती हैं. उनका कहना है कि उनकी इच्छा बहुत सारे गाना गाने की है, जिसमें वो इंडिपेंडेंट म्यूजिक भी कंपोज करना चाहती हैं. अपने एल्बम भी रिलीज करना चाहती हैं. इंडियन आइडल से जुड़े विकिपीडिया पेज के मुताबिक मानसी घोष कोलकाता को बिलॉन्ग करती हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi क्यों बना रहे हैं भारत को सुरक्षा महाशक्ति? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article