Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में मल्लिका शेरावत आएंगी या नहीं?, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर फैंस को चौंकाया  

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में मर्डर की एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने खुद बता दिया कि वह शो का हिस्सा होंगी या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 19 में मल्लिका शेरावत आएंगी या नहीं
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन में नजर आएंगी. इस बीच मर्डर फेम एक्ट्रेस ने क्लियर कर दिया है कि वह शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपनी इंस्टा स्टोरी पर दी है. हाल ही में बिग बॉस 19 का एक लोगो और प्रोमो दोनों ही जारी किए गए थे, जिसके बाद से शो के संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे थे, जिसमें एक नाम बॉलीवुड की इस हसीना का भी शामिल है. आइए जानते हैं बिग बॉस 19 में मल्लिका शेरावत आएंगी या नहीं?

बिग बॉस 19 में आएंगी या नहीं?

मल्लिका शेरावत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, 'सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए, मैं बिग बॉस में नहीं जा रही हूं और ना ही कभी जाऊंगी, थैंक्यू'. यानी अब कहा जा सकता है एक्ट्रेस सलमान खान के इस मोस्ट पॉपुलर शो का कभी भी हिस्सा नहीं बनेंगी. बिग बॉस कॉमनर्स और सेलेब्स के बीच का खेल है, जहां यह सब एक ही छत के नीचे रहकर घर में दिन-रात बिताते हैं. मल्लिका शेरावत ने भले ही इस शो से दूरी बना ली है, लेकिन राहुल, रवि किशन, सनी लियोनी, शिल्पा शिरोडकर, तनीषा मुखर्जी, शमिता शेट्टी और पूजा भट्ट इस गेम का हिस्सा बन चुकी हैं.

5 महीने चलेगा बिग बॉस 19?

बिग बॉस अमूमन 2 से 3 महीने तक चलता है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो पांच महीने तक खिंच सकता है. पहले तीन महीने सलमान खान शो को होस्ट करेंगे और इसके  बाद अनिल कपूर, करण जौहर और फराह खान बारी-बारी से शो को होस्ट करते नजर आएंगे. वहीं, इसके संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट पर नजर डाले, तो इसमें टीवी एक्टर राम कपूर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता (मुनमुन दत्ता), सोशल मीडिया स्टार मिस्ट फैसू, गौतमी कपूर, टीवी एक्टर धीरज धूपर, धनश्री वर्मा, अपूर्वा मुखिजा, गौरव तनेजा, अलीशा पनवार, श्रीराम चंद्रा, अर्शिफा खान, मिकी मेकओवर का नाम शामिल है.



 

Featured Video Of The Day
Top News: Uttarakhand Rain | Disha Patani | PM Modi | Amit Shah | DUSU Elections | Asia Cup | NDTV