माहिका शर्मा को अपने क्रश गौतम गंभीर में एक बार फिर नजर आए कृष्ण, बोलीं- गलत हूं तो बताओ...

टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने कहा था कि क्वॉरेंटाइन के दौरान उन्हें गौतम गंभीर पर क्रश हो गया था. वहीं, अब एक बार फिर जन्माष्टमी के मौके पर माहिका ने गौतम गंभीर के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
माहिका शर्मा का पोस्ट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं. माहिका शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर भी लोगों का दिल चुरा लेती हैं. हाल ही में माहिका ने कहा था कि क्रिकेटर से पॉलिटिशियन बने गौतम गंभीर उन्हें बहुत पसंद हैं. माहिका ने कहा था कि क्वॉरेंटाइन के दौरान उन्हें गौतम गंभीर पर क्रश हो गया था. वहीं, अब एक बार फिर जन्माष्टमी के मौके पर माहिका ने गौतम गंभीर के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया है.

दरअसल, माहिका का एक ट्विटर पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्ट में वे लिखती हैं, “कृष्ण की मनमोहक अदाओं पर गोपियां यानी बृजबालाएं लट्टू थीं. कान्हा की मुरली का जादू ऐसा था कि गोपियां अपनी सुधबुध गवां बैठती थीं. मैं गौतम गंभीर में भगवान कृष्ण की मनमोहक अदाओं को देखती हूं. मैंने भी अपना सुधबुध गंवा दिया है. अगर में किसी भी तरह से गलत हूं तो कृपया मुझे बताएं कहीं वह श्री कृष्ण के अवतार तो नहीं?”.

Advertisement

माहिका शर्मा की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. माहिका टीवी के कई शोज जैसे 'रामायण', 'एफआईआर' में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वे रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' का भी हिस्सा रही थीं. खबरों की मानें तो माहिका को बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए हर साल अप्रोच किया जाता है, लेकिन हर साल किसी न किसी वजह से वे शो ठुकरा देती हैं. इस साल भी मेकर्स ने एक्ट्रेस को शो का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jyoti Malhotra News: जासूसी के सवालों के बीच सामने आया ज्योति का पहलगाम का VIDEO | Pahalgam Attack