महाभारत की कास्ट का 11 साल बाद रियूनियन, अर्जुन, युधिष्ठिर, दुर्योधन से लेकर  दोर्णाचार्य तक, देखें कितना बदल गया लुक

साल 2013 में स्टार प्लस की महाभारत में पांडवो और दुर्योधन का किरदार निभाने वाले एक्टर्स का रियूनियन देखने को मिला है, जिसे एक्टर शाहिर शेख ने शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahabharat Cast Reunion: महाभारत की कास्ट का 11 साल बाद रियूनियन
नई दिल्ली:

स्टार प्लस पर साल 2013 में आई महाभारत, जिसे सिद्धांत कुमार तिवारी ने डायरेक्ट किया था. वह आज भी फैंस के बीच पॉपुलर है. इसी बीच 11 साल बाद शो की कास्ट का रियूनियन देखने को मिला है, जिसकी झलक खुद अर्जुन के किरदार निभाने वाले हैं एक्टर शाहीर शेख ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में टीवी सीरियल महाभारत के कई कलाकार नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस इतने साल में फेवरेट स्टार का बदलता लुक देखकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

शाहीर शेख ने एक फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने महाभारत की कास्ट और क्रू का रियूनियन फैंस को दिखाया है. वीडियो में शो की सभी महाभारत के टाइटल ट्रैक को गाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ओके तो बीती रात यह हुआ. बहुत सारी यादों को फिर से जिया एक दूसरे को बुली किया और जबड़े दर्द होने तक हंसे. शुक्रिया मुकेश (डायरेक्टर) इसे पूरा करने के लिए. 

Advertisement

अर्पित रांका ने इस खास पल की तस्वीर और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. हालांकि कुछ किरदार गायब नजर आए, जिनका जिक्र फैंस कमेंट पर करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कृष्णा मिसिंग हैं. तो दूसरे यूजर ने लिखा, शकुनी मामा भी मिसिंग हैं. वहीं कुछ लोगों ने द्रौपदी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को भी मिस किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lok Sabha में Operation Sindoor, Manipur और Income Tax Bill पर चर्चा | Monsoon Parliament Session