महाभारत के भीम ने युद्धिष्ठर को छोड़ दिया दुर्योधन का साथ, 11 साल बाद वीडियो देख फैंस बोले- युद्धिष्ठिर फिर फंस गया

साल 2013 में आए महाभारत सीरियल के किरदार भी आपको अच्छे से याद होंगे, अब इनमें से कुछ किरदार एक वीडियो में नजर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाराज युधिष्ठर पर भारी पड़े भीम और दुर्योधन
नई दिल्ली:

पौराणिक कथाओं पर आधारित कई टीवी सीरियल हमने देखे हैं, इन टीवी शोज को लोगों ने खूब पसंद भी किया. सबसे ज्यादा चर्चा में रामायण और महाभारत रहा, जिसने हर घर में अपनी जगह बनाई और लोगों की भीड़ इन सीरियल को देखने के लिए जुट जाती थी. महाभारत और रामायण को अलग-अलग तरह से फिल्माया गया, जिसमें कई कलाकारों ने काम किया. ये कलाकार आज भी लोगों के दिलों में उनकी दमदार एक्टिंग के चलते बसे हुए हैं. साल 2013 में आए महाभारत सीरियल के किरदार भी आपको अच्छे से याद होंगे, अब इनमें से कुछ किरदार एक वीडियो में नजर आए हैं. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

एक साथ महाभारत के तीन किरदार

महाभारत सीरियल के भीम, दुर्योधन और युधिष्ठिर इस वीडियो में मस्ती करते दिख रहे हैं. तीनों एक दूसरे से जंग कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीम और दुर्योधन मिलकर युधिष्ठिर पर भारी पड़ रहे हैं, दोनों के बीच युधिष्ठिर बुरी तरह फंसे हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि तीनों टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं, ऐसे में आपको इन्हें पहचानने में थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है.

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

महाभारत में इन तीनों ने काफी दमदार किरदार निभाए थे, यही वजह है कि लोगों की यादों में आज भी इनका वही रूप है. तीनों के एक साथ इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भीम और दुर्योधन मिलकर महाराज युधिष्ठिर से हस्तिनापुर की गद्दी के लिए युद्ध करते हुए...वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि जब माता कुंती घर पर नहीं हैं तो पांडवों का ये हाल है... इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब युधिष्ठिर मुश्किल में हैं तो सहदेव इसका वीडियो शूट कर रहे हैं और जोर-जोर से हंस रहे हैं. इसे लेकर भी लोग खूब मजे ले रहे हैं.

इन एक्टर्स ने निभाया था किरदार

बता दें कि इस टीवी सीरियल में सौरभ गुर्जर ने भीम का किरदार निभाया था, वहीं अर्पित रांका को दुर्योधन के रोल में देखा गया था. रोहित भारद्वाज युधिष्ठिर बने नजर आए थे. जो इस वीडियो को शूट कर रहे हैं वो लावण्या भारद्वाज हैं, जिन्होंने सहदेव का किरदार निभाया था. इन चारों को फिर से एक फ्रेम में देखकर लोग काफी खुश हैं और खूब मजे भी ले रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Durgapur Gangrape Case: Crime Spot पर पहुंची पुलिस, क्राइम सीन कर रही रिक्रिएट | West Bengal
Topics mentioned in this article