उसे मुझसे कोई नहीं बचा सकता... महाभारत के 'भीम' की रणवीर इलाहबादिया को धमकी! सौरव गुर्जर ने शेयर किया वीडियो

महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले एक्टर सौरव गुर्जर ने खुलेआम एक वीडियो के जरिए रणवीर इलाहबादिया को धमकी दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाभारत एक्टर ने दी रणवीर इलाहबादिया को धमकी!
नई दिल्ली:

स्टार प्लस की महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले एक्टर सौरव गुर्जर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया और यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट में किए गए कमेंट पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि अगर रणवीर से उनका सामना हो गया तो उन्हें सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी. दरअसल, इंस्टाग्राम पर उन्होंने गुस्से वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा,  रणवीर इलाहाबादिया. इसके खिलाफ सबको मिलकर आवाज उठानी ही होगी.

क्लिप में एक्टर कहते हैं, नमस्कार दोस्तों ये रणवीर इलाहबादिया जो है. ये बहुत पॉपुलर है. पॉडकास्ट करता है काफी लोगों को बुलाता है. मैने भी इसके पॉडकास्ट देखें हैं. लेकिन जिस प्रकार के शब्दो का उपयोग इसने अभी जो अपने शो में किया है ना यह माफी के काबिल नहीं है. अगर आज हमने इस बात पर एक्शन नहीं लिया तो इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे लोग इसी प्रकार के गंदे से. इन्होंने गंदे की सीमा ही खत्म कर दी है. ऐसे शब्दों का प्रयोग होगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि रणवीर इलाहबादिया ने हाल ही में माफी मांगते हुए एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें लिखा,  ‘‘मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा. माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी. बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मैं वास्तव में इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं. लोग मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए. मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है. लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे पुलिस और भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.''
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Balochistan को लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने की मांग हुई तेज़ | NDTV Explainer | Pakistan