31 साल के हो गए हैं महाभारत के छोटे कृष्ण, 11 साल में बदला लुक देख पहचान नहीं पाएंगे आप

महाभारत में छोटे कृष्णा का किरदार कुंवर विक्रम सोनी ने निभाया था. कुंवर को कृष्णा के रूप में लोगों का बहुत प्यार मिला था. देखिए अब उनका लुक कितना बदल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाभारत के यंग श्रीकृष्ण का 11 साल में बदला लुक
नई दिल्ली:

साल 2013 में स्टार प्लस पर महाभारत आई थी. इस माइथोलॉजिकल शो को बहुत पसंद किया गया था. इस शो में काम करने वाले हर एक्टर ने घर-घर में पहचान बना ली थी. शो में एक एक्टर था जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. उसकी एक्टिंग फैंस को बहुत पसंद आई थी. महाभारत में छोटे कृष्णा का किरदार कुंवर विक्रम सोनी ने निभाया था. कुंवर को कृष्णा के रुप में लोगों का बहुत प्यार मिला था.  महाभारत में नजर आने वाला छोटा कृष्णा अब बड़ा हो गया है. कुंवर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिन्हें देखकर आप पहचान भी नहीं पाएंगे कि क्या ये वो ही कृष्णा है.

कुंवर इंडस्ट्री में अभी भी एक्टिव हैं. वो अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में आए दिन फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बताते रहते हैं.

कुंवर हाल ही में कहीं घूमने गए थे. जहां की फोटोज उन्होंने शेयर की थी. जिसमें वो पार्क में अलग-अलग पोज देते नजर आ रहे हैं. फैंस उनके पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- सोणा मुंडा. वहीं उनकी फीमेल फैन हार्ट इमोजी पोस्ट कर रही हैं.

टीवी की दुनिया के बाद कुंवर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कदम रख चुके हैं. उन्होंने एकता कपूर के वेब शो गंदी बात में काम किया था. वो गंदी बात के सीजन 3 और 6 में नजर आए थे. इस सीरीज के बाद से अभी तक कुंवर किसी नए प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं. कुंवर सोशल मीडिया स्टार हैं उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. उनकी फोटोज पोस्ट होते ही उनपर हजारों लाइक आ जाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Pigeon Latest News: कबूतर विवाद से आगे की जानकारी, धमकी किसने दी | BMC