महाभारत के श्रीकृष्ण की पत्नी की 10 फोटो, 5वीं फोटो देख कहेंगे नहीं रुक्मणि जैसी सादगी

Mahabharat actor Sourabh Raaj Jain wife 10 photos: सौरभ राज जैन ने टीवी इंडस्ट्री में कृष्णा का किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सबको पता है लेकिन पर्सनस लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mahabharat actor Sourabh Raaj Jain wife 10 photos: महाभारत के कृष्णा की पत्नी की देखिए 10 फोटोज
नई दिल्ली:

टीवी पर बहुत सारे एक्टर्स ने कृष्णा का किरदार निभाया है मगर बहुत कम ही लोग थे जो लोगों पर अपनी छाप छोड़ पाए थे. उन्हीं में से एक सौरभ राज जैन हैं. सौरभ ने महाभारत में कृष्णा का रोल निभाया था और लोग आजतक उन्हें इसी किरदार के नाम से जानते हैं. लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे थे. सौरभ को कृष्णा बनकर लोगों का खूब प्यार मिला है. सौरभ के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन उनकी पत्नी रिद्धिमा के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है. आइए आपको रिद्धिमा की 10 फोटोज दिखाते हैं.

रिद्धिमा और सौरभ की शादी साल 2010 में ही हो गई थी. दोनों ने दो साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था. दोनों ने साथ में डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में भी पार्टिसिपेट किया था.

रिद्धिमा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं. वो सौरभ के साथ पब्लिक इवेंट्स में बहुत ही कम नजर आती हैं. हालांकि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक है.

रिद्धिमा के इंस्टाग्राम पर 78.8k फॉलोअर्स हैं. वो एक इंफ्लुएंसर हैं और लाइफस्टाइल से रिलेटिड पोस्ट शेयर करती रहती हैं, साथ ही वो डांस वीडियो भी शेयर करती हैं.

रिद्धिमा कई बार सौरभ के साथ रोमांटिक फोटोज भी शेयर करती हैं जो खूब वायरल होती हैं. दोनों की वीडियोज को लोग खूब प्यार देते हैं.

रिद्धिमा और सौरभ की लव स्टोरी बहुत ही खास है. एक इंटरव्यू में सौरभ ने इसके बारे में बताया था. सौरभ ने बताया था कि उनकी रिद्धिमा की पहली मुलाकात डांस क्लास में हुई थी. एक कॉमन दोस्त ने उन्हें मिलवाया था.

Advertisement

सौरभ और रिद्धिमा की लव स्टोरी ऑटो में स्टार्ट हुई थी. डांस क्लास के बाद एक बार दोनों ने ऑटो शेयर किया था. जिसमें बात करने के बाद वो दोस्त बन गए थे.

दोस्त बनने के बाद दोनों साथ में खूब बातें किया करते थे. धीरे-धीरे ये प्यार दोस्ती में बदल गया और दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया.

Advertisement

दो साल डेट करने के बाद सौरभ और रिद्धिमा ने शादी करने का फैसला किया. ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स भी हैं. रिद्धिमा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था.

सौरभ और रिद्धिमा के बच्चे अब काफी बड़े हो गए हैं. दोनों को कई बार बच्चों के साथ बाहर स्पॉट भी किया गया है.

Advertisement

रिद्धिमा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं और अपनी फैमिली पर खास ध्यान देने के साथ सोशल मीडिया पर कॉन्टेंट शेयर करती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Karpoori Thakur का नाम बनाएगा काम? | Varchasva | Bihar Polls | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article