Mahabharat की 'गांधारी' का बदला लुक, 17 साल की उम्र में रिया दीपसी बनी थीं 12 साल बड़े एक्टर की मां

Mahabharat में गांधारी का किरदार निभाने वालीं रिया दीपसी ने इस शो के साथ डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने अपने सधे हुए अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. रिया दीपसी का लुक सालों बाद आफी बदल गया है. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाभारत की गांधारी यानी रिया दीपसी का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

Mahabharat Gandhari: साल 2013 में टीवी पर प्रसारित हुई ‘महाभारत' में कई ऐसे कलाकार नजर आए, जिनके अभिनय को खूब सराहना मिली और एक पहचान भी पाने में सफल रहे. सिद्धार्थ कुमार तिवारी का धारावाहिक 'महाभारत' काफी चर्चा में रहा और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया. शो में गांधारी का किरदार निभाने वाली रिया दीपसी ने इस शो के साथ डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने अपने सधे हुए अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. आइए जानते हैं कि महाभारत की गांधारी यानी रिया दीपसी आजकल कहां हैं.

17 की उम्र में गांधारी बनी थीं रिया दीपसी

महज 17 साल की उम्र में Riya Deepsi ने गांधारी का बेहद संजीदा किरदार निभाया था. खास बात ये है कि इतनी कम उम्र में रिया ने खुद से 12 साल बड़े अर्पित रंका की मां का रोल निभाया, जो महाभारत में दुर्योधन बने थे. इसके अलावा गांधारी के दूसरे बेटों का किरदार निभाने वाले कलाकार भी रिया से उम्र में बड़े थे.

गांधारी बन कर तारीफें बटोरनी वालीं रिया दीपसी मुंबई की ही रहने वाली हैं. रिया ने फिल्म मेकिंग में बैचलर ऑफ आर्ट्स किया है. रिया ने थियेटर भी किया है और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. साल 2018 में आई फिल्म 'भागते रहो' से रिया दीपसी ने बॉलीवुड डेब्यू किया. 'बी सेफ' और 'इट हैप्पन इन कैलकटा' जैसी वेब सीरीज में भी रिया अभिनय कर चुकी हैं. रिया ने आखिरी बार पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम किया था. फिलहाल वह किसी नए प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रही हैं.

Featured Video Of The Day
Iran Protests में ISIS वाली क्रूरता? 2000 Deaths पर सरकार का भयानक दावा