महाभारत के दुर्योधन यानी कि अभिनेता पुनीत इस्सर ने हाल ही में महाकुंभ मेला में डुबकी लगाई और इस दौरान कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं. यह घटना एक बहुत ही प्रतीकात्मक और आध्यात्मिक अनुभव का प्रतीक बन गई है. महाकुंभ मेला, जो हर 12 वर्ष में प्रयागराज (इलाहाबाद) में आयोजित होता है, हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण आयोजन है. यहां लाखों श्रद्धालु और साधु-संत स्नान करने के लिए एकत्र होते हैं, ताकि वे पुण्य अर्जित कर सकें और आत्मशुद्धि प्राप्त कर सकें.
पुनीत इस्सर, जो कि भारतीय टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं, महाभारत में दुर्योधन के किरदार के लिए लोकप्रिय हैं. उनका यह कदम उनकी आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा माना जा सकता है. जब उन्होंने महाकुंभ में डुबकी लगाई, तो यह एक बहुत ही खास पल था, क्योंकि उनके लिए यह सिर्फ एक धार्मिक अनुभव नहीं, बल्कि जीवन की गहराईयों में उतरने का एक प्रयास था. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "जिसका कोई नहीं होता उसका 'भगवान' होता है"... यह एक दैवीय हस्तक्षेप था... असल में एक मिरेकल था... जिस तरह से चीजें 144वें महाकुंभ में सही जगह पर आकर जुड़ीं... मैं और मेरी पत्नी ने पवित्र डुबकी लगाई... संगम स्नान और गंगा स्नान 11 और 12 फरवरी को प्रयाग में, महाकुंभ में... हर हर महादेव".
पुनीत इस्सर ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसमें वे श्रद्धा और भक्ति भाव से गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में उनकी आस्था और शांति की झलक साफ दिखाई दे रही थी. उनके फैंस ने भी इन तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.