9 साल में इतने बदल गए हैं 'महाभारत' के 'भीष्म पितामह', 41 साल के आरव चौधरी का फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे हैरान

Mahabharat Serial: साल 2013 में ऐतिहासिक टीवी सीरियल महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले आरव चौधरी की फिटनेस देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
महाभारत के भीष्म पितामह यानी आरव चौधरी का बदला लुक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2013 में सुपरहिट था महाभारत
महाभारत में भीष्म पितामह का था रोल
भीष्म पितामह के रोल में दिखे थे आरव चौधरी
नई दिल्ली:

Mahabharat Serial: साल 2013 में ऐतिहासिक टीवी सीरियल महाभारत तो आपको याद ही होगा, जिसमें पांडवो और कौरवों की कहानी ने दर्शकों को टीवी के सामने रहने पर मजबूर कर दिया था. इसमें श्री कृष्ण से लेकर भीम के किरदार ने फैंस का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या आपको भीष्म पितामह याद हैं, जिनका वद अर्जुन ने किया था. इस सीन को देख फैंस की आंखें भी नम हो गई थी. वहीं इस रोल को निभाने वाले एक्टर आरव चौधरी को काफी पसंद किया गया था. लेकिन अब वह एक्टर 41 साल के हो गए हैं और उनका फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन हैरान कर देने वाला है. 

आरव चौधरी एक एक्टर और मॉडल हैं, जिन्हें माहभारत में भीष्म पितामह के किरदार के लिए पसंद किया जाता है. हालांकि वह कई टीवी सीरियल और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. 

Advertisement

23 नवंबर 1981 में जन्मे आरव चौधरी जयपुर के रहने वाले हैं, जो अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं. इसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, साल 2013 में आए सीरियल महाभारत में पूजा शर्मा, सौरभ राज जैन, शाहीर शेख, शफक नाज, अहम शर्मा, सौरव गुर्जर, प्रनीत भट्ट, रिया देसाई, अर्पित रांका भी अपने किरदार के लिए काफी फेमस हुए थे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना से थर्राया पाकिस्तान, आया PAK रक्षामंत्री का बड़ा बयान | Top News