59 साल के हो गए हैं महाभारत के अर्जुन, फिरोज खान का लेटेस्ट वीडियो आया सामने तो फैंस बोले- ये तो बिल्कुल...

Mahabharat Arjun aka feroz khan: बीआर चोपड़ा की महाभारत के अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान का लुक पूरी तरह चेंज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Mahabharat Arjun: बीआर चोपड़ा के महाभारत के अर्जुन का बदला लुक
नई दिल्ली:

Mahabharat Arjun aka Feroz Khan Latest Video: बीआर चोपड़ा की महाभारत आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. भीष्म पीतामह से लेकर पांच पांडवों को फैंस अभी भी याद करते हैं. लेकिन अब उनकी जैसे जैसे साल बढ़ रहे हैं उन किरदारों को अमर करने वाले एक्टर्स की भी उम्र बढ़ रही है. इसी बीच 1988 में आई महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि वह अपने बेटे जिबरान खान, जो कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान के बेटे का किरदार निभा चुके हैं. उन्हें टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो को फैंस खूब प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं. 

विरल भयानी द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें फिरोज खान ब्लैक पैंट और रेड कलर की हुडी पहने नजर आ रहे हैं. वहीं पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं कि वह कितना बदल गए हैं. 

गौरतलब है कि अर्जुन फिरोज खान के बेटे जिबरान खान बतौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर खूब फेमस हुए थे. जबकि वह इन दिनों सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Weather Update: क्यों जाते वक्त ज्यादा तबाही मचा रहा मानसून? | Rajasthan Flood | Flood News
Topics mentioned in this article