माधुरी दीक्षित ने 'तुमसे मिलकर' गाने पर किया पति संग रोमांटिक डांस, भारती सिंह ने ली बलाएं तो सुनील शेट्टी करने लगे कुछ ऐसा

माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने रियलिटी शो डांस दीवाने में पहुंचे, जिसका प्रोमो सामने आ गया है. वहीं फैंस प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने के साथ किया रोमांटिक डांस
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित इन दिनों सुनील शेट्टी के साथ कलर्स टीवी के रियलिटी शो डांस दीवाने में बतौर जज के रुप में नजर आ रही हैं. शो में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिलते हैं, जिसमें गोविंदा, करिश्मा कपूर और कई पॉपुलर सेलेब्स ने एंट्री की. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड की झलक नए प्रोमो में देखने को मिली है, जिसमें माधुरी दीक्षित स्पेशल एपिसोड होने वाला है. वहीं धक धक गर्ल के पति श्रीराम नेने भी शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देख फैंस भी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर डांस दीवाने का एक प्रोमो शेयर किया गया, जिसके साथ कैप्शन दिया गया. माधुरी बर्थडे स्पेशल एपिसोड में आए उनके हस्बैंड डांस के मंच पर, जहां हुई उनकी खास मेहमान नवाजी. देखिए डांस दीवाने हर शनिवार-संडे रात साढ़े 9 बजे. कलर्स पर. 

क्लिप में भारती सिंह डॉक्टर श्रीराम नेने का स्टेज पर वेलकम करती हुई नजर आती हैं, जिन्हें देखकर माधुरी दीक्षित के चेहरे की स्माइल बढ़ जाती है. इसके बाद दोनों स्टेज पर आते हैं जहां दोनों तुमसे मिलकर गाने पर रोमांटिक डांस करते हुए नजर आते हैं. वहीं भारती सिंह दोनों की बलाएं लेती हैं और सुनील शेट्टी मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. 

बता दें, माधुरी दीक्षित ने दिल तो पागल है, देवदास, हम आपके हैं कौन, दिल और आजा नचले जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं साल 1999 में उन्होंने श्रीराम माधव नेने से शादी की थी. दोनों के बच्चे अरिन और रयान नेने हैं.  

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Virus: कितना खतरनाक है ये वायरस, भारत में भी पसारेगा पैर ? | China Virus | HMPV Outbreak