14 साल में मधुबाला की 'मधुबाला' का बदला पूरा लुक, लेटेस्ट फोटो में फैन्स के लिए पहचानना हुआ मुश्किल, बोले- यकीन नहीं हो रहा

मधुबाला सीरियल की एक्ट्रेस दृष्टि धामी की एक फोटो सामने आई है, जिसमे वे काफी बदली बदली दिख रही हैं. दृष्टि को देखने के बाद लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मधुबाला की मधुबाला का बदला पूरा लुक
नई दिल्ली:

 टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस दृष्टि धामी की मुस्कुराहट और खूबसूरत चेहरा आज भी फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा देता है. टीवी में मधुबाला और गीत नाम के किरदार से मशहूर हुई दृष्टि धामी का नया सिज़लिंग लुक सामने आया है जो आपके होश उड़ा सकता है. दरअसल छोटे पर्दे पर गीत के नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी का नया लुक बेहद ग्लैमरस है. वे पहले से भी ज्यादा खूबसूरत और फिट नजर आ रही हैं. कभी टीवी की मधुबाला कहलाने वाली दृष्टि धामी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. लोग उनके ट्रांसफॉरमेशन को देखकर हैरान हैं.  

कितनी बदल गईं दृष्टि
दृष्टि धामी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसमें वे काफी फिट नजर आती हैं. जिम और योगा करते हुए उनके वीडियोज फैंस खूब पसंद करते हैं. दृष्टि धामी की खास बात ये है कि वे हर लुक में खूबसूरत लगती हैं. इंस्टाग्राम पर दृष्टि धामी के 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.


वेब सीरीज में धमाल
दृष्टि दुरंगा जैसी वेब सीरीज में दमदार किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. लोग उनके निभाए हर किरदार को खूब पसंद करते हैं.

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस
दृष्टि धामी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक गिनी जाती रही हैं. मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली दृष्टि एक्ट्रेस और अच्छी डांसर हैं. दृष्टि धामी ने टीवी शो दिल मिल गए से डेब्यू किया था.

Advertisement

टीवी पर लोकप्रिय
दृष्टि ने दिल मिल गए, रंग बदलती ओढनी, सजन रे झूठ मत बोलो जैसे धारावाहिकों में काम किया, पर उन्हें लोकप्रियता मिली मधुबाला और गीत- हुई सबसे पराई से. इसके बाद दृष्टि ने झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शो भी किए.

Advertisement


मैरिड लाइफ
साल 2015 में दृष्टि ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नीरज खेमका से शादी की थी.
नीरज खेमका बिजनेसमैन हैं. दोनों शादी से पहले करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी के बाद दृष्टि काफी समय तक टीवी से दूर रही थीं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla को 'साइंस आइकन ऑफ द ईयर-2' अवॉर्ड | NDTV Indian Of The Year 2025 | Axiom 4