मदालसा शर्मा बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं. इसके साथ ही वे टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस भी हैं. इतना ही नहीं, मदालसा साउथ की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इन दिनों मदालसा को स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘अनुपमा (Anupamaa)' में काव्या का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. मदालसा शो के सेट से अपनी तस्वीरें व वीडियो लगातार अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया है, जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ अनुपमा की को एक्टर निधि शाह भी दिखाई दे रही हैं.
वीडियो को मदालसा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘काव्या और किंजू शादी के पहले और शादी के बाद'. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि काव्या (मदालसा) और किंजल (निधि शाह) शादी से पहले ‘मुझे साजन के घर जाना है' गाने पर बड़ी खूबसूरती के साथ डांस करती हैं, जिसके तुरंत बाद दोनों किचन में घर का काम करते नजर आती हैं और रोते हुए बोलती हैं- मुझे अपने घर जाना है. काव्या और निधि के इस वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर ढेरों प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सबका यही हाल होता है', जबकि एक ने लिखा है, ‘यह फनी नहीं है. यह समाज की दयनीय सच्चाई है'. कुछ ही देर में वीडियो को 16 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.