मदालसा शर्मा ने सहेली के साथ शेयर किया मजेदार वीडियो, वनराज और समर के बीच हो गईं कंफ्यूज

मिथुन चक्रवर्ती की बहू और अनुपमा फेम मदालसा शर्मा इंस्टाग्राम पर अक्सर ऐसे वीडियो पोस्ट करती हैं, जो उनके फैन्स को हैरानी में डालने के साथ-साथ उन्हें खूब एंटरटेन भी करते हैं. हाल ही में मदालसा ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो पोस्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मदालसा शर्मा ने सहेली के साथ शेयर किया मजेदार वीडियो, वनराज और समर के बीच हो गईं कंफ्यूज
मदालसा शर्मा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मिथुन चक्रवर्ती की बहू और अनुपमा फेम मदालसा शर्मा इंस्टाग्राम पर अक्सर ऐसे वीडियो पोस्ट करती हैं, जो उनके फैन्स को हैरानी में डालने के साथ-साथ उन्हें खूब एंटरटेन भी करते हैं. हाल ही में मदालसा ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में मदालसा जरा कंफ्यूज नजर आ रही हैं. हर बार उन्हें दो ऑप्शन मिलते हैं और इन दोनों के बीच वो कंफ्यूज हो जाती हैं कि किसे चुने और किसे नहीं. अपनी एक को-स्टार के साथ मदालसा ने ये मजेदार वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. आप भी देखिए और सोचिए कि मदालसा की मदद कर सकते हैं या नहीं.

इस इंस्टा रील को मदालसा ने कैप्शन दिया, "This ya that यानी ये या वो'. दरअसल, मदालसा को पोस्ट या रील के बीच में एक ऑप्शन चुनना है, जिसमें वे खुद पोस्ट चुनती हैं और सहेली को रील चुनने का मौका देती हैं. इसके बाद मदालसा को समर और वनराज के बीच में से एक को चुनना होता है. यहां मदालसा और उनकी सहेली दोनों ही कंफ्यूज हो जाती हैं. पर जैसे ही गलती का अहसास होता है दोनों सही ऑप्शन भी चुन लेती हैं. इसके बाद दोनों को बर्गर और पिज्जा के बीच एक चुनाव करना होता है, लेकिन इसमें मदालसा बिना किसी कन्फ्यूजन के पिज्जा चुनती हैं. 

Advertisement

सीरियल में ट्रेडिशनल गेटअप में दिखाई देने वालीं मदालसा इस वीडियो में काफी कूल लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो में मदालसा ने गाजरी कलर का एसिमिट्रिक टॉप और स्किन फिट जींस पहना है. वीडियो जितना मजेदार है, मदालसा का ये लुक भी फैन्स को उतना ही पसंद आ रहा है. यही वजह है कि फैन्स पोस्ट पर लगातार लाइक्स की बौछार किए जा रहे हैं. 

Advertisement

ये भी देखें- 

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session | संसद में Operation Sindoor पर चर्चा को तैयार सरकार : Kiren Rijiju