मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाती हैं. वो अपने शो 'अनुपमा' के किरदार काव्या से तो फेमस हैं ही साथ ही वे अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर मदालसा शर्मा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने पति मिमोह चक्रवर्ती, अनघा भोसले यानी की नंदनी और समर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. फैंस को उनका ये कूल अंदाज काफी पसंद आ रहा है. वैसे उनका वह वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं जिनमें वह मिमोह के साथ नजर आती हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मदालसा शर्मा इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही रील 'माई बेस्टी' सॉन्ग पर अपने पति मिमोह और को-स्टार्स के साथ जमकर डांस कर रही हैं. उनका यह वीडियो शूटिंग लोकेशन का है. इस वीडियो को शेयर किए हुए कुछ ही मिनट हुए हैं और अब तक इस वीडियो पर 80,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मदालसा का ये चुलबुला अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन उनके फैंस इस वीडियो को देखकर कंफ्यूज हैं. एक यूजर ने पूछा कि योग दिवस पर फ्रेंडशिप डे क्यो मना रही हो? वहीं अगर मदालसा के शो 'अनुपमा' (Anupamaa) की बात करें तो सीरियल में काव्या वनराज की शादी के बाद जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जो दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को डबल कर रहे हैं.
बता दें कि मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में तेलुगू फिल्म 'फिटिंग' से की थी. इसके अलावा वे कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. मदालसा की शादी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती के साथ 2018 में हुई थी.