लॉकअप कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी और एक्ट्रेस माहिका शर्मा को मिला खतरों के खिलाड़ी 12 का ऑफर

स्टैंड-अप कॉमेडियन और लॉक अप कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी और एक्ट्रेस माहिका शर्मा को फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 12 का ऑफर मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुनव्वर फारुकी और माहिका शर्मा को मिला खतरों के खिलाड़ी 12 का ऑफर
नई दिल्ली:

स्टैंड-अप कॉमेडियन और लॉक अप कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी और एक्ट्रेस माहिका शर्मा को फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 12 का ऑफर मिला है. शो के एक करीबी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. मेकर्स इस 12वें सीजन को ग्रैंड बनाने और रियलिटी टीवी शो को अलग लेवल पर ले जाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. शो का बजट पिछले सीजन की तुलना में बढ़ाया गया है. मुनव्वर को दर्शकों के ओर से काफी प्यार मिल रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक माहिका शो में काफी एक्टिव है. विवादों मे रह चुकी एक्ट्रेस माहिका शर्मा को शो के लिए भी अप्रोच किया गया है. एक्ट्रेस ने अफगानिस्तान के मामले पर एक कॉमेंट किया, जिसके बाद वह चर्चा में आ गईं. माहिका ने कहा है कि वह इस बात से काफी परेशान हैं कि तालिबान शासन अफगानिस्तान की औरतों पर अत्याचार कर रहा है. माहिका ने कहा है कि वह अफगानिस्तान जाकर तालिबान लड़ाकों को राखी बांधेंगी और उन्हें सही सीख देंगी. उनके इसी बयान के चलते उन्हें खतरों के खिलाड़ी 12 का ऑफर दिया गया. फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी टीवी शो दक्षिण अफ्रीका में मई के चौथे हफ्ते में शुरू होने जा रहा है.

शो के लिए प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज, शिवांगी जोशी, एरिका फर्नाडीस और कोरियोग्राफर तुषार कालिया जैसी अन्य सितारों से भी संपर्क किया गया है.

Advertisement

ये भी देखें : करण जौहर की पार्टी में फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा, स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट हुए आलिया, रणवीर और सारा

Advertisement

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा शतक