माधुरी दीक्षित के सामने उनके ही सुपरहिट गाने पर बच्ची ने किया गजब का डांस, दिखाए ऐसे नखरे सुनील शेट्टी की नहीं हटी नजर

इस वीडियो में डांस दीवाने के सेट पर एक प्यारी की बच्ची शो के जज माधुरी दीक्षित के सामने उनके ही सुपरहिट गाने पर डांस करती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माधुरी दीक्षित के गाने पर छोटी बच्ची ने किया डांस
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर हैं, लेकिन कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में नजर आ रही हैं. अक्सर इस शो के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं. हाल में वायरल हुए वीडियो में एक क्यूट सी बच्ची को माधुरी दीक्षित के सामने उन्हीं के गाने पर जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है, जिसके डांस को देख खुद माधुरी बेहद इंप्रेस हो जाती हैं. वहीं को-जज सुनील शेट्टी भी वाह-वाह करते दिख रहे हैं.

नन्ही बच्ची ने माधुरी को किया इंप्रेस

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में डांस दीवाने के सेट पर एक प्यारी की बच्ची शो के जज माधुरी दीक्षित के सामने उनके ही सुपरहिट गाने पर डांस करती दिख रही है. बच्ची राम लखन फिल्म के ‘बड़ा दुख दिन्हा, तेरे लखन ने' गाने पर चुलबुले अंदाज में डांस कर रही है. बच्ची के एक्सप्रेशन्स इतने कमाल के हैं कि सामने बैठे सुनील शेट्टी भी हैरान रह जाते हैं और वाह-वाह करने नहीं थकते. वहीं साथ में बैठीं माधुरी दीक्षित भी बहुत ही इंप्रेस दिखती हैं. जजेस के साथ ही शो की एंकर भारती सिंह भी वीडियो में दिख रही हैं, जो इस क्यूट लिटिल डांसर को चीयर कर रही हैं.

लोग बोले- कमाल है ये बच्ची

वीडियो को 64 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और ढेरों लोगों ने कमेंट कर इस प्यारी सी बच्ची की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, उसने मेरा दिल जीत लिया. दूसरे ने लिखा, बच्ची को देख प्राउड फील हो रहा है. तीसरे ने लिखा, कितनी प्यारी है.   

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh में हो रही लगातार बारिश की क्या वजह, कैसे बन रहे बादल? | LIVE तस्वीरें | Heavy Rain