दुनियाभर के नामचीन राजनेताओं तथा फिल्मी सितारों का साक्षात्कार लेने वाले मशहूर टॉक शो होस्ट लैरी किंग (Larry King) का शनिवार को निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. लैरी किंग (Larry King) द्वारा सह-स्थापित स्टूडियो तथा नेटवर्क ''ओरा मीडिया'' ने ट्वीट किया कि किंग का लॉस एंजिलिस के सेडार्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में निधन हो गया है. लैरी किंग (Larry King Died) के निधन का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सीएनन ने इससे पहले खबर दी थी कि कोविड-19 (Covid 19) की चपेट में आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Karishma Tanna का फोटोशूट में दिखा नया अंदाज, इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहीं Photos
लैरी किंग (Larry King) ने अपने करियर में लगभगर 50 हजार साक्षात्कार लिये. साल 1995 में उन्होंने पीएलओ के अध्यक्ष यासिर अराफात, जॉर्डन के किंग हुसैन तथा इजरायल के प्रधानमंत्री यित्जाक रॉबिन के साथ मध्य-पूर्व शांति सम्मेलन की अध्यक्षता की थी.
Sapna Choudhary ने घर में ही 'चटक मटक' हरियाणवी सॉन्ग पर किया लाजवाब डांस, देसी क्वीन का Video वायरल
लैरी किंग (Larry King) ने अपने करियर में दलाई लामा, एलिजाबेथ टेलर, मिखाइल गोर्बाचेव, बराक ओबामा, बिल गेट्स तथा लेडी गागा समेत कई नामचीन हस्तियों के भी साक्षात्कार लिये.