रातों रात ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर हुए 2 लीड एक्टर, जानें अब कौन होंगे नए अरमान और रूही

बीते कुछ समय से एक्टर शहजादा धामी और एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे इस शो में लीड रोल में थे लेकिन अब अचानक इस दोनों को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बदल गए ये रिश्ता क्या कहलाता है के अरमान-रूही

टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कई सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है, लेकिन शो के लीड एक्टर्स लगातार बदलते रहे हैं. हर बार कहानी के अनुसार किरदारों को बदला गया. इस शो की शुरुआत में हिना खान और करण मेहरा ने लीड रोल निभाया था. इसके बाद अलग-अलग स्टार्स इस शो का हिस्सा बने. बीते कुछ समय से एक्टर शहजादा धामी और एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे इस शो में लीड रोल में थे लेकिन अब अचानक इस दोनों को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और इनकी जगह नई कास्टिंग भी हो गई हैं. इस तरह से शो के लीड आर्टिस्ट्स के रिप्लेस होने से फैंस भी हैरान हैं.

ये होंगे नए अरमान और रूही

खबरों के अनुसार इस शो के नए अरमान और रूही को चुन लिया गया है. एक्टर रोहित पुरोहित नए अरमान होंगे तो वहीं एक्ट्रेस गर्विता साधवानी नई रूही के रूप में नजर आएंगी. इन दोनों ने एक्टर शहजादा धामी और एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे को रिप्लेस किया है.

ये है शहजादा और प्रतीक्षा के बाहर होने की वजह

शहजादा और प्रतीक्षा के रिप्लेस होने के पीछे उनके बिहेवियर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. खबरों के मुताबिक दोनों के बीच रियल लाइफ में नजदकियां बढ़ने लगी थीं, जिसके कारण प्रोडक्शन हाउस और बाकी आर्टिस्ट्स को दिक्कतें आ रही थीं. ये लीड स्टार्स ज्यादा से ज्यादा समय एक दूसरे के साथ ही बिताते लगे थे और कई बार उनकी वजह से शूटिंग पर असर पड़ता था. साथ ही ये भी आरोप है कि शहजादा और प्रतीक्षा के नखरों की वजह से प्रोड्यूसर्स ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: 30% हिंदू कहां गए...कितने राज़ खुल गए? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article