Laughter Chefs 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का हुआ फिनाले, ये जोड़ी जीती शो

laughter chefs season 2 Finale: एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने लाफ्टर शेफ्स के दूसरे सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.   

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Laughter Chefs 2 Winner : करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने जीता लाफ्टर शेफ्स सीजन 2
नई दिल्ली:

कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है. वहीं हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई कि अली गोनी और रीम शेख ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है. लेकिन अब लाफ्टर शेफ्स 2 के असली विनर की तस्वीर सामने आ चुकी है, जो कि करण कुंद्रा और एल्विश यादव हैं. तस्वीरों में ट्रॉफी के साथ दोनों को पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं इसके साथ ही शो का फिनाले हो चुका है, जिसके चलते फैंस काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. हालांकि एल्विश और करण कुंद्रा की जीत के बाद फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. 

'लाफ्टर शेफ 2' के ग्रैंड फिनाले में सोनाली बेंद्रे पहुंची थीं, जो अपने अपकमिंग रियलिटी शो पत्नी और पंगा का प्रमोशन करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने शो के अन्य कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की, जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली है. वहीं अब एल्विश यादव और करण कुंद्रा के शो जीत जाने के बाद फैंस इस जोड़ी को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एल्विश यादव का कलर्स के साथ यह दूसरा शो है, जिसे उन्होंने जीता है. इससे पहले वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर बिग बॉस के ओटीटी सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. 

लाफ्टर शेफ्स शो की बात करें तो इसकी मेजबानी भारती सिंह कर रही थीं, जबकि शेफ हरपाल सिंह सोकही जज की भूमिका में हैं. इस दूसरे सीजन में अंकिता, विक्की, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, सुदेश लहरी, निया शर्मा, अली गोनी, रीम शेख, रुबीना दिलैक, और राहुल वैद्य बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं. 'लाफ्टर शेफ 2' का ग्रैंड फिनाले रविवार को कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ. जबकि जियो हॉटस्टार पर इसे देख सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, Gangster Himanshu Bhau ने ली जिम्मेदारी