लाफ्टर शेफ सीजन 2 का आ गया पहला प्रोमो, मन्नारा चोपड़ा के साथ ये बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट आए नजर, फैंस बोले- क्या फनी...

बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद लाफ्टर शेफ 2 आपका एंटरटेनमेंट बढ़ाने आ रहा है, जिसका पहला प्रोमो सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लाफ्टर शेफ 2 का पहला प्रोमो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी का पहला सेलेब्रिटी कुकिंग शो लाफ्टर शेफ अपने नए सीजन के लिए तैयार है. इसका आगाज बीते हफ्ते बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार प्रोमो में किया गया था. वहीं भारती सिंह के साथ मन्नारा चोपड़ा शो के अपकमिंग सीजन को प्रमोट करने पहुंची थीं. हालांकि फैंस को शो के अन्य कंटेस्टेंट का इंतजार था. इसी बीच लाफ्टर शेफ 2 का पहला प्रोमो आ गया है, जिसमें मौजूद कंटेस्टेंट को देखने के बाद फैंस का कहना है कि मेकर्स ने बेहद फनी कॉम्बिनेशन चुना है. वहीं दर्शक शो को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. 

प्रोमो में मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लहरी और समर्थ जुरेल नजर आ रहे हैं. वहीं मन्नारा अपना बिग बॉस का एक लाइन बोलती हैं, कोई चाय नहीं पी रहा मुझे चाय पीने का मन है. इसके बाद सुदेश और समर्थ रेप के अंदाज में आगे की लाइनें कहते हुए दिख रहे हैं. इस मजेदार प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, थाई से लेकर मन्नारा के हाथ की चाय तक, सब मिलेगा लाफ्टर शेफ में विद अनलिमिटेड डोज ऑफ एंटरटेनमेंट. इस प्रोमो के आखिर में मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लहरी, समर्थ जुरेल के अलावा भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, अभिषेक नजर आ रहे हैं. 

प्रोमो को देखने के बाद फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, सुदेश जी बहुत फनी हैं. मन्नारा और सुदेश जी पार्टनर होंगे तो बहुत मजा आएगा. दूसरे यूजर ने लिखा, मन्नारा समर्थ और अभिषेक भी बहुत फनी होंगे.तीसरे यूजर ने लिखा वाह..पॉपुलर बीबी क्वीन वायरल चाय रील्स..फैंस लाफ्टर शेफ को जल्द ही देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं..बधाई हो..शुभकामनाएं. चमकते रहो. बहुत गर्व है. चौथे यूजर ने लिखा, चाय है तो वाइब है. सुपर एक्साइटेड फॉर लाफ्टर शेफ सीजन 2. 

बता दें, लाफ्टर शेफ के पहले सीजन में कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह सुदेश लहरी के अलावा करण कुंद्रा, राहुल वैद्य, कश्मीरा शाह, निया शर्मा, जन्नत जुबैर, रीम शेख, अर्जुन बिजलानी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और अली गोनी नजर आ चुके हैं. वहीं फैंस देखना चाहते हैं कि पहले सीजन से और कौन लाफ्टर शेफ 2 में नजर आएगा. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 की वोटिंग के पहले आखिरी दिन सारे दिग्गजों का शक्ति प्रदर्शन