शैतान है Labubu doll? एक्ट्रेस ने किया दावा! बोलीं- पापा की डेथ हो गई...

 Labubu doll is haunted claims Bigg Boss 16 fame Archana Gautam : बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम ने एक वीडियो शेयर किया और दावा करते हुए कहा कि  Labubu doll  "डरावनी" है, जिसका मतलब है कि इसमें बुरी या खतरनाक ऊर्जा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अर्चना गौतम ने Labubu Doll को बताया डरावनी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Labubu डॉल को कई सेलेब्रिटी जैसे उर्वशी रौतेला, करीना कपूर, अनन्या पांडे और शरवरी वाघ पसंद करते हैं और यह दुनियाभर में चर्चा में है.
  • पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने Labubu डॉल को डरावना बताया और कहा कि यह डॉल रखने से जीवन में विपदा आ सकती है.
  • अर्चना के अनुसार, एक रिश्तेदार की दोस्त ने डॉल खरीदने के बाद अजीब घटनाएं हुईं, जिसमें शादी टूटना और पिता का निधन शामिल था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Labubu doll सेलेब्रिटी की फेवरेट बन चुकी है. उर्वशी रौतेला, करीना कपूर, अनन्या पांडे और शरवरी वाघ जैसे सितारे इस मिस्ट्री डॉल के साथ स्पॉट हुए. वहीं दुनियाभर में इसकी चर्चा सुनने को मिली. लेकिन हाल ही में पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट रही एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने एक वीडियो शेयर कर Labubu doll  को डरावना बताया है और कहा है कि यह आपकी जिंदगी में विपदा ला सकता है. उनके मुताबिक जिस किसी के पास भी यह डॉल होगी, उसका दुर्भाग्य निश्चित है. उनके इस खुलासे से उनके फैंस और डॉल खरीदने वाले चिंता में हैं. 

अर्चना गौतम ने वीडियो शेयर कर कहा, "मेरी एक रिश्तेदार की दोस्त ने ये गुड़िया खरीदी थी. खरीदते ही उसके घर में अजीबोगरीब घटनाएं होने लगीं. उसकी दोस्त की शादी, जो तय हो चुकी थी, टूट गई. लाबूबू के आने के अगले ही दिन उसके पिता का देहांत हो गया. अर्चना गौतम और उसके साथ वाली लड़की ने लाबूबू डॉल लाने से इनकार कर दिया, लोगों से मिन्नतें कीं और कहा कि ये डॉल बिल्कुल भी अच्छी नहीं है, ये सब बिगाड़ देती है. सब बिगड़ जाता है. ज़िंदगी बर्बाद हो जाती है." इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

लाबूबू डॉल एक फिक्शनल कैरेक्टर है जो 2015 में हांग कांग के आर्टिस्ट कासेंग लुआंग ने क्रिएट किया था. यह नॉर्डिक परियों की कहानियों से प्रेरित है. इसका लुक जितना प्यारा और स्टाइलिश है, उतना ही डरावना भी माना जाता है, और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. लाबुबू को चीनी कंपनी पॉप मार्ट ने मशहूर बनाया है. वहीं 2019 में कंपनी ने इसे 'ब्लाइंड बॉक्स' फॉर्मेट में बेचना शुरू किया था. यानी इसे एक डिब्बे में बेचा जाता है, लेकिन यह पता नहीं चलता कि डिब्बे के अंदर कौन सी गुड़िया होगी.

Advertisement

ये भी पढें- कितने की है Labubu Doll, भारती सिंह को पति हर्ष लिंबाचिया ने बताई कीमत, कॉमेडियन का रिएक्शन देख फैंस बोले- भारती ने बिल्कुल...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: एकता की गजब मिसाल..कांवड़ सेवा समिति में 30 साल से हिन्दुओं के साथ सेवा दे रहे मुसलमान