Labubu डॉल को कई सेलेब्रिटी जैसे उर्वशी रौतेला, करीना कपूर, अनन्या पांडे और शरवरी वाघ पसंद करते हैं और यह दुनियाभर में चर्चा में है. पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने Labubu डॉल को डरावना बताया और कहा कि यह डॉल रखने से जीवन में विपदा आ सकती है. अर्चना के अनुसार, एक रिश्तेदार की दोस्त ने डॉल खरीदने के बाद अजीब घटनाएं हुईं, जिसमें शादी टूटना और पिता का निधन शामिल था.