टीवी इंडस्ट्री का सबसे फेमस और टॉप रेटेड डेली सोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जो साल 2000 में स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया गया था 25 साल बाद दोबारा यह शो टेलीविजन पर दस्तक देने को तैयार है. इसका प्रोमो भी आ चुका है और फैंस भी इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन 25 सालों में क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि स्टार कास्ट कितनी बदल गई है और कैसे दिखने लगी है, आइए हम आपको दिखाते हैं एक वायरल वीडियो, जिसमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सितारों की फोटोज का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं.
इतना बदल गई क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि स्टार कास्ट
इंस्टाग्राम पर cinematic_dipall नाम से बने पेज पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल के एक्टर एक्ट्रेस का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इसमें बताया गया है कि 25 साल पहले यह सेलिब्रिटीज कैसे दिखते थे और अब कैसे हो गए हैं.
वीडियो में पहले सीरियल में प्रियंका दत्ता का रोल निभाने वाली अंचित कौर अब 48 साल की हो गई है, शो के दौरान वो 26 साल की थी.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी की बहू का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी इन दिनों परिणीति सीरियल में नजर आ रही हैं.
क्योंकि... से टीवी की दुनिया में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं.
इन एक्टर्स का हुआ निधन
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आ चुके एक्टर सुधा शिवपुरी, विकास सेठी, अबीर गोस्वामी, इंद्र कुमार, समीर शर्मा, दिनेश ठाकुर और नरेंद्र झा जैसे एक्टर्स अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.
सोशल मीडिया पर क्योंकि की स्टार कास्ट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और फैंस कमेंट कर रहे हैं कि क्योंकि साथ भी कभी बहू थी-2 में भी यही स्टार कास्ट रहेगी या कुछ चेंज आएंगे. बता दें कि क्योंकि साथ भी कभी बहू थी शो 2000 से लेकर 2008 तक चला था. दोबारा यह डेली शो 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे से टेलीकास्ट होगा, यह टीवी के साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.