25 साल बाद इतना बदल गया है क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पुराना परिवार, फैंस को पहचानना होगा मुश्किल

Kyunki saas bhi kabhi Bahu Thi old cast then and now: एकता कपूर का फेमस शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी दोबारा टेलीविजन पर दस्तक देने वाला है, लेकिन इसकी स्टार कास्ट इतने सालों में कितनी बदल गई है आइए आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
25 साल बाद ऐसे दिखते हैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सितारे
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री का सबसे फेमस और टॉप रेटेड डेली सोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जो साल 2000 में स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया गया था 25 साल बाद दोबारा यह शो टेलीविजन पर दस्तक देने को तैयार है. इसका प्रोमो भी आ चुका है और फैंस भी इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन 25 सालों में क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि स्टार कास्ट कितनी बदल गई है और कैसे दिखने लगी है, आइए हम आपको दिखाते हैं एक वायरल वीडियो, जिसमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सितारों की फोटोज का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं.

इतना बदल गई क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि स्टार कास्ट

इंस्टाग्राम पर cinematic_dipall नाम से बने पेज पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल के एक्टर एक्ट्रेस का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इसमें बताया गया है कि 25 साल पहले यह सेलिब्रिटीज कैसे दिखते थे और अब कैसे हो गए हैं.

वीडियो में पहले सीरियल में प्रियंका दत्ता का रोल निभाने वाली अंचित कौर अब 48 साल की हो गई है, शो के दौरान वो 26 साल की थी.

Advertisement

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी की बहू का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी इन दिनों परिणीति सीरियल में नजर आ रही हैं. 

Advertisement

क्योंकि... से टीवी की दुनिया में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. 

Advertisement

इन एक्टर्स का हुआ निधन

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आ चुके एक्टर सुधा शिवपुरी, विकास सेठी, अबीर गोस्वामी, इंद्र कुमार, समीर शर्मा, दिनेश ठाकुर और नरेंद्र झा जैसे एक्टर्स अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर क्योंकि की स्टार कास्ट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और फैंस कमेंट कर रहे हैं कि क्योंकि साथ भी कभी बहू थी-2 में भी यही स्टार कास्ट रहेगी या कुछ चेंज आएंगे. बता दें कि क्योंकि साथ भी कभी बहू थी शो 2000 से लेकर 2008 तक चला था. दोबारा यह डेली शो 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे से टेलीकास्ट होगा, यह टीवी के साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya का एक और 'सेल्फ गोल', शब्दों का बाण...चरित्र पर क्यों 'प्रमाण'? | X Ray Report