अब सिंपल नहीं स्टाइलिश हो गई हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की 'नंदिनी', गौरी प्रधान की तस्वीरें देख फैंस को भी नहीं होगा यकीन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi : क्योंकि सास भी कभी बहू थी की नंदिनी विरानी का रोल निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस गौरी प्रधान की शादी को 19 साल हो चुके हैं और वह दो जुड़वा बच्चों की मां हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
क्योंकि सास भी बहू थी की नंदिनी यानी गौरी प्रधान आज हैं स्टाइलिश एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

एकता कपूर का फेमस सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टेलिविजन इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर डेली सोप रहा है और इसके किरदार आज भी उन्हीं नाम से जाने जाते हैं. चाहे, वो तुलसी हो या फिर नंदिनी... जिस किरदार को गौरी प्रधान ने निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी सीरियल में भोली भाली सी नजर आई गौरी प्रधान असल जिंदगी में कैसी दिखती हैं? अगर नहीं, तो आइए हम आपको दिखाते हैं गौरी की पहले और अब की कुछ तस्वीरें.

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं, जिन्होंने टीवी पर भी एक साथ पति पत्नी का किरदार निभाया और असल जिंदगी में भी ये पति-पत्नी ही हैं.

Advertisement

गौरी का जन्म 16 सितंबर 1977 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ. उन्होंने पुणे के ही माउंट कार्मेल कान्वेंट स्कूल से पढ़ाई की और सर परशुरामभाऊ कॉलेज से बीएससी ग्रेजुएट किया.गौरी ने 18 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी.

Advertisement
Advertisement

गौरी प्रधान के टेलीविजन करियर की बात की जाए तो उन्होंने 1999 में टीवी सीरियल नूरजहां से इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके अलावा 2000 में वो तलत अजीज के म्यूजिक वीडियो खूबसूरत में भी नजर आ चुकी हैं. वो सोनू निगम के याद गाने में भी दिखाई दी थीं. 

Advertisement

गौरी प्रधान को सबसे ज्यादा सफलता 2001 में सोनी टीवी पर प्रसारित हुए सीरियल कुटुंब से मिली. इसके बाद उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नंदिनी विरानी नाम की महिला का किरदार निभाया. गौरी और उनके पति हितेन तेजवानी ने नच बलिए, जोड़ी कमाल की जैसे कपल शो में भी भाग लिया.

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के अंधेरे में इंसानियत की रोशनी, कश्मीरियों ने ऐसे बचाई Tourists की जान