टीवी पर कई सीरियल्स आते हैं. जिसमें लीड एक्टर्स तो अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करके घर-घर में पहचान बना ली लेते हैं उनके साथ नटखट चाइल्ड आर्टिस्ट भी लोगों के फेवरेट बन जाते हैं. स्मृति ईरानी का टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी आया था. इस शो को आए कितने साल हो गए हैं मगर आज भी इसे स्मृति ईरानी के नाम से जाना जाता है. इस शो में भूमि का किरदार चिंकी जैसवाल ने निभाया था. ये छोटी सी भूमि जब भी बोलती थी तो लोगों का दिल जीत लेती थी. अब ये छोटी बच्ची बड़ी हो चुकी है और किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं. उनके ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जिन्हें देखकर पहचान पाना बहुत मुश्किल है.
चिंकी जैसवाल का ट्रांसफॉर्मेशन
चिंकी जैसवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. वो अपने टीवी शोज की फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. वो आए दिन अपनी डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं जिनपर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट करते रहते हैं. एक फैन ने लिखा- Aww करण और भूमि. वहीं दूसरे ने लिखा-तुम कितनी प्यारी लग रही हो भूमि. उनकी ये फोटोज खूब वायरल होती हैं.
इन टीवी शोज में किया काम
चिंकी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अलावा पृथ्वीराज चौहान में भी काम किया है. उन्होने शो में राजकुमारी प्रथा का किरदार निभाया था. वो अपनी नटखट बातों से सभी का दिल जीत लेती थीं. उनका ट्रेडिशनल अवतार बहुत प्यारा था. चिंकी अब सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं. वो ट्रिप पर भी जाती रहती हैं. उनकी फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट करते हैं. चिंकी ने अभी एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है.