क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक्ट्रेस बारिश इंजॉय करने निकलीं बाहर, ऐसे खाया भुट्टा कि देखकर आ जाएगी दया

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना मुंबई की बारिश को इंजॉय करने के लिए घर से निकलीं और इस डेट से ऐसी तस्वीरें शेयर कीं कि आपको भी बाहर जाने का मन कर जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करिश्मा तन्ना की मॉनसून डेट
Instagram
नई दिल्ली:

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बड़ी एक्टर करिश्मा तन्ना ने कॉफी डेट की झलक दिखाई है. उनकी मानसून डेट स्टोरी में 'भुट्टा' भी दिखा. करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया इसमें मशीन की मदद से कॉफी बनाती दिख रही है. करिश्मा ओवरसाइज्ड पिंक और ब्लू स्ट्राइप्ड शर्ट और डेनिम ट्राउजर में हैं. उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ हैं और नेचुरल लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं. एक और वीडियो में करिश्मा अपनी दोस्त के साथ कॉफी डेट पर हैं. उनके सामने चॉकलेट चिप कुकीज भी रखी हैं. आखिरी पोस्ट में करिश्मा हाथ में 'भुट्टा' (जो खाली कॉर्न कॉब है) पकड़े दिखाई दे रही हैं. कैप्शन में पूरी तरह से भुट्टे को खत्म करने की खुशी मजाकिया अंदाज में जाहिर की है और लिखा, 'व्हाइट भुट्टा लव'.

करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा ने 2001 में एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से एक्टिंग की शुरुआत की. इसमें उन्होंने इंदु वीरानी का रोल निभाया था. इसके बाद उन्हें बालवीर, पालखी, नागिन 3, कयामत की रात, कहीं तो मिलेंगे, कोई दिल में है, रात होने को है, मंशा, किस देश में निकला होगा चांद, कोई दिल में है, कुसुम, रात होने को है, एक लड़की अंजानी सी, प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम, जाने पहचाने से... ये अजनबी, सजन रे झूठ मत बोलो, जीनी और जूजू, करले तू भी मोहब्बत जैसे शो में देखा गया.

करिश्मा ने रियलिटी शो बिग बॉस 8, डांस शो नच बलिए 7 में भी हिस्सा लिया. वह फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10 की विजेता बनकर उभरीं. लीगल वेब सीरीज 'गिल्टी माइंड्स' में नजर आ चुकी हैं. इसमें श्रेया पिलगांवकर और वरुण मित्रा लीड रोल में दिखे थे. करिश्मा 'हश हश' सीरीज में इंस्पेक्टर गीता की भूमिका में भी दिखीं जिसमें जूही चावला, आयशा जुल्का, कृतिका कामरा, शाहना गोस्वामी और सोहा अली खान जैसी स्टार्स थीं.

करिश्मा ने हंसल मेहता और मृण्मयी लागू वैकुल का प्रोड्यूस किया गया और उन्हीं के डायरेक्शन में बनी क्राइम सीरीज 'स्कूप' में जागृति पाठक के लीड रोल में दिखी थीं. इस सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे दिग्गज कलाकार भी थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: दिल्ली के Lal Qila के पास ब्लास्ट की पूरी Timeline | Bharat Ki Baat Batata Hoon