क्योंकि सास भी कभी बहु थी में मंदिरा बेदी का होगा कमबैक? लौटेगी तुलसी की सौतन!

मंदिरा शो के पहले सीजन में डॉक्टर मंदिरा कपाड़िया के रोल में दिखीं थी और अब 25 साल बाद उन्हें नए किरदार में देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्योंकि... में मंदिरा बेदी का होगा कमबैक
नई दिल्ली:

टीवी का पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' का दूसरा सीजन आ चुका है और यह अपने पुराने दर्शकों के बीच छा गया है. एक बार फिर स्मृति ईरानी को लीड रोल (तुलसी) में देखा जा रहा है. अब कहा जा रहा है कि शो में टीवी और फिल्म एक्ट्रेस मंदिरा बेदी भी शो का हिस्सा हो सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो समझो मंदिरा बेदी टीवी पर वापसी कर सकती हैं. मंदिरा शो के पहले सीजन में डॉक्टर मंदिरा कपाड़िया के रोल में दिखीं थी और अब 25 साल बाद उन्हें नए किरदार में देखा जा सकता है.

मंदिरा बेदी का कमबैक?

शो के पहले सीजन में मंदिरा ने अमर उपाध्यय की गर्लफ्रेंड का रोल किया था. इस रोल ने तुलसी विरानी के खानदान में हलचल मचा दी थी. हालांकि शो में मंदिरा का रोल छोटा था, लेकिन प्रभावी था. अब जब शो के नए सीजन को लेकर उनके नाम की चर्चा हो रही है तो देखना होगा कि वह किस रोल में होंगी. फिलहाल शो मेकर्स की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. क्योंकि सास भी कभी बहु थी स्टार प्लस पर राज 10.30 बजे से आ रहा है. राजनीति से एक बार फिर स्मृति ने टीवी पर वापसी की है.

क्या हुआ शो में पहले दिन?

शो में बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो स्मृति ईरानी के अलावा गौरी प्रधान, सुधा शिवपुरी और हितेन तेजवानी भी अहम रोल में दिख रहे हैं. शो के पहले एपिसोड में तुलसी और मिहीर अपनी मैरिज एनिवर्सरी की तैयारी करते नजर आए. इस वक्त पूरा घर तुलसी और मिहिर की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में लगा हुआ है. सीरियल में ट्विस्ट तब आता है, जब मिहिर तुलसी को सरप्राइज में कार गिफ्ट करता है. दरअसल, सबको लगता है कि मिहिर को वेडिंग एनिवर्सरी के बारे में मालूम नहीं था, लेकिन वो इस खास दिन को भूलने का नाटक कर रहा था.

Featured Video Of The Day
Pune Violence: हिंदू-मुस्लिम एक हुए, मिलकर तोड़ा आरोपी का घर | Khabron Ki Khabar | NDTV India